दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को ध्यान में रखते हुए और लोगों की सुविधा (Independence Day) को देखते हुए DMRC ने सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है। DMRC ने इस दिन को लेकर बताया है कि सुबह 6 बजे तक हर मेट्रो स्टेशन पर 15-15 मिनट के गेप में मेट्रो संचालन होगा। इसके बाद अपने रोज के टाइम के मुताबिक मेट्रो दौड़ेगी।
ये भी पढ़ें :- भारत को सौंपे Maldives ने 28 द्वीप तो क्यों तिलमिला उठा चीन!
लाल किले में न पहुचने वाले लोग इस स्वतंत्रता दिवस का पूरा लाइव प्रसारण मोबाइल (Independence Day) और टीवी दोनों पर देख पाएंगे। इस साल के स्वतंत्रता दिवस के लिए विकसित भारत थीम रखी गई है। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित करेंगे। आजादी के इस जश्न में पीएम के अलावा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, केंद्रीय गृह मंत्री समेत कई लोग मौजूद रहेंगे। पक्ष और विपक्ष के नेताओं को भी आजादी के इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा जा चुका है।