नई दिल्ली: हार और जीत किसी भी खेल के दो पहलू होते हैं। अगर हार और जीत न हो तो (KL Rahul) किसी भी खेल का मजा ही खराब हो जाता है। बचपन में आपने और हमने कई खेल खेलें होंगे, जिनमें कभी हार तो कभी जीत मिली होगी। इन दोनों पहलुओं के बिना कोई भी खेल इंकम्लीट माना जाता है। हां कभी-कभी हार जाने पर आप बचपन में थोड़ा नाराज और खफा जरूर हुआ करते होंगे, लेकिन वो बचपन की बात थी। आप सोच रहे होंगे की आखिर आज उन सुहाने पुराने दिनों की बात क्यों की जा रही है, तो चलिए आपको लेकर आते हैं सीधा मुद्दे की बात पर।
बीती 8 मई को हैदराबाद और लखनऊ की टीम के बीच खेला गया मैच अब लगातार चर्चा में आता जा रहा है। हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा हार और उसके बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ टीम के मालिक संजीव गोयनका के व्यवहार की बातें अब खेल जगत में जोरों-शोरों से होने लगी है। हार के बाद बौखला कर मैदान के बीच टीम के कप्तान केएल राहुल को इस तरह से डाटना किसी को भी रास नहीं आ रहा है। अब इस बात की आलोचना टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर करने लगे हैं।
चलिए बताते हैं केएल राहुल (KL Rahul) को यूं सरेआम डाटने पर किस खिलाड़ी ने क्या कहा, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस तरह के व्यवहार को लेकर कहा है, कि सबके सामने इस तरह की बातें करना शर्म की बात है और ये सब चीजें ड्रेसिंग रूम में होनी चाहिए। इतना ही नहीं हार के बाद संजीव गोयनका का केएल राहुल के साथ ऐसा मिसबिहेव करना पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर को भी रास नहीं आया है। भले ही गौतम गंभीर ने किसी का नाम न लिया हो लेकिन अपनी बातों और इशारों से ये साफ जाहिर कर दिया है कि इस तरह का मिसबिहेव किसी भी खिलाड़ी के साथ नहीं किया जाना चाहिए।
चलिए बताते हैं इस मुद्दे पर गंभीर ने क्या कहा, गौतम गंभीर ने इशारों ही इशारों में एक्टर शाहरुख खान का नाम लेकर संजीव गोयनका पर निशाना साधते हुए एक बातचीत के दौरान कहा, हमारे देश में एक्सपर्ट्स, टीम के मालिक सिर्फ एक मिनट में, एक मैच को देखकर आलोचना करने लगते हैं। आलोचना तब होनी चाहिए, जब आपने उस तरह का प्रेशर झेला हो। शाहरुख खान इन चीजों को जानते हैं और वो जानते हैं कि स्ट्रगल और प्रेशर क्या चीज होती है।
ये भी पढ़ें :- टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज Colin Munro ने किया सन्यास लेने का ऐलान
वहीं बात अगर शाहरुख खान के खिलाडियों को सपोर्ट करने की हो तो, ये बात कहीं न कही सच है कि शाहरुख अपने खिलाडियों का मनोबल टूटने नहीं देते। भले ही इस साल कोलकाता की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही हो लेकिन पिछले कई सीजन इस टीम के लिए बेहद खराब भी रहे हैं, लेकिन उस दौरान भी शाहरुख खान को अपनी टीम के सभी खिलाड़ियो को सपोर्ट करते हुए देखा जाता रहा है, लेकिन वहीं संजीव गोयनका इस मामले में थोड़े उलट दिखाई दिए हैं। संजीव गोयनका का इस तरह का बर्ताव पहले भी चर्चा में रह चुका है। साल 2016 के बाद गोयनका ने महेंद्र सिंह धोनी को पुणे सुपर जायंट्स की कप्तानी से हटा दिया था। उस वक्त पुणे सुपर जायंट्स का परफॉरमेंस अच्छा नहीं रहा था। धोनी को कप्तानी से हटाने के बाद गोयनका ने स्टीव स्मिथ को कैप्टेंसी सौंपी थी, जिसके बाद पुणे की टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी।