UP: ‘मेरे सपने में भगवान आए थे, बोले मांग करो भारत रत्न मिलेगा’ गोरखपुर से सामने आया अजीबो-गरीब मामला

लखनऊ युवक photo

लखनऊ। यूपी के गोरखपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक ने कमिश्नर को एक पत्र लिखा, जिसमें उसने भारत रत्न की मांग की. इसके पीछे उसने तर्क दिया कि मेरे सपने में भगवान आए थे और उन्होंने कहा कि तुम भारत रत्न लेने की मांग करो, तुमको मिलेगा.

अधिकारी भी आवेदन करते रहे फारवर्ड

बता दें कि 20 नवंबर यानी सोमवार को गोरखपुर जिले में एक अजब गजब वाक्या देखने को मिला है. यहां पर एक व्यक्ति ने कमिश्नर को लेटर लिखा की हमारे सपने में भगवान आए थे और कहे की तुम्हे भारत रत्न मिलेगा मांग करो वही इसको लेकर अधिकारियों से गुहार लगाने लगा. इस पूरे मामले में खास बात ये रही कि अधिकारी भी उसकी आवेदन पत्र को फॉरवर्ड करते रहे और वह लेटर इस समय बड़े तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है मेरी अंतरात्मा कह रही है मुझे भारत रत्न पुरस्कार मिलना चाहिए.

यह भी पढ़े:- NPCI ने किया नया सर्कुलर जारी, 31 दिसंबर से सभी UPI हो जाएगें बंद, जानें क्यों ?

भगवान ने दिखाए चार रास्ते

बता दें कि समाजसेवी विनोद कुमार गौड़ जी ने कहा कि, ‘मैं एक ग्रह साधु और मैं पिछले कई वर्षों से गृहस्थ आश्रम में रहकर साधु का कार्य कर रहा हूं. मेरी अंतरात्मा एक दिन मुझे कही मैं समाज सेवा में बढ़-चढ़कर सहयोग किया है तो मुझे भारत रत्न मिलना चाहिए. ‘ समाजसेवी विनोद ने आगे कहा कि, ‘भगवान ने सपने में मुझे चार रास्ते भी बताए गए पहला रास्ता पैडलेगंज गोरखपुर की चौकी इंचार्ज के माध्यम से मुझे मिल सकता है. दूसरा थाना अध्यक्ष कैंट के माध्यम से मुझे पुरस्कार मिल सकता है. तीसरा सांसद गोरखपुर रवि किशन के माध्यम से मुझे पुरस्कार मिल सकता है और चौथा जो अंतर्यामी भी है गोरखपुर के कमिश्नर सर के माध्यम से मुझे यह पुरस्कार मिल सकता है.’

विनोद नामक युवक ने किया ये दावा

विनोद ने इन बातों को कहने के बाद ये दावा किया कि यही लोग मेरी बात भारत सरकार तक पहुंचा सकते हैं. इन सभी से मैं मिला हूं. केवल इंस्पेक्टर कैंट से मेरी मुलाकात नहीं हो पाई है. इनका समर्थन राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने भी किया है.

Exit mobile version