GPTs Store : ओपन AI ने चैट जीपीटी ( chat gpt) स्टोर लाइव कर दिया है. हालांकि अभी आप इसमें एक्सेस नहीं कर सकेंगे. इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके नए प्लान जो चैट जीपीटी ( chat gpt) प्लस या चैट जीपीटी टीम है, उसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा. जिनको मालूम नहीं उन्हें बता दें कि चैट जीपीटी गूगल प्लेस्टोर ( GPTs Store) और एप्पल के ऐपस्टोर की ही तरह है. जहां से आप अलग – अलग ऐप्लीकेशन्स को अलग – अलग कामों के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
फिलहाल चैट जीपीटी स्टोर ( GPTs Store) को फ्री में इस्तेमाल करने के लिए ट्रेल रिकमेंडेर Alltrails की तरफ से , खान अकेडमी की तरफ से कोड ट्यूटर से canva की ओर से एक कंटेंट डिजाइनर उपलब्ध हैं. बता दें कि आने वाले समय में GPTs इसमें ऐड किये जाएंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि GPTs स्टोर पर जो ऐप्स मौजूद हैं वह ओपन AI Text बेस्ड GPT – 4 और इमेज जनरेटिंग मॉडल DALL – E 3 पर बेस्ड हैं. GPTs को कम्यूनिटी लीडर बोर्ड पर एक्सेस किया जा सकता है. जिनको लाइफस्टाइल, राइटिंग, रिसर्च आदि के कैटेगरी के लिए लिस्ट किया है. ओपन AI बहुत ही जल्द GPTs को मोनेटाइज करने जा रही है. जिसके बाद पॉपुलर क्रिएटर्स के साथ कंपनी के रेवेन्यू शेयर कियए जाएंगे.
खुद का भी बने सकेंगे GPT
अब आप खुद का भी GPT बना सकेंगे. इसके लिए आपको कोडिंग सीखने की जरूरत नहीं होगी. इसको एक सामान्य व्यक्ति भी बना सकता है. इसके लिए आपको AI के GPT बिल्डर टूल का इस्तेमाल करना होगा. आसान शब्दों में कहें तो आपको किस तरह का ऐप चाहिए जैसे – कुकिंग के लिए, डिजाइनिंग के लिए आदि सभी सुविधा के लिए जीपीटी बिल्डर ( GPTs Store ) हाजिर है. जो आपकी परेशानी का हल चुटकियों में देगा.