नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा ने 26/11 के बरसी के दिन बड़ा बयान दिया है. दरअसल आज ही के दिन मुंबई के ताज होटल में आत्मघाती हमला हुआ था. जिसकी आज 15वीं बरसी है. इस दिन सरमा ने कहा कि अगर हमले के वक्त पीएम मोदी होते तो इसका हिसाब उसी समय बराबर हो जाता.
असम सीएम ने ये कहा
हेमंत बिस्वा सरमा ने 26/11 पर बात करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखदायी दिन है. मैं सोचता हूं कि अगर उस समय मनमोहन सिंह की जगह अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होते तो शायद उसी समय हिसाब बराबर हो जाता. हमारा ये दुख है कि उस समय इतना बड़ा हमला हुआ और हमे जो करना था वो नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी
मन की बात में पीएम ने किया जिक्र
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 107वां एपिसोड प्रसारित हुआ है. इस खास एपिसोड में उन्होंने मुंबई के ताज होटल में हुए 26/11 हमले को भी याद किया और उसमें अपना जान गंवाने वाले लोगों को अपनी श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान उन्होंने इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धाजंलि भी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश पूरे हौसले को साथ अब आतंक को कुचलने का काम कर रहा है.
भारत कभी भूल नहीं पाएगा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत कभी 26/11 हमले को भूल नहीं सकता, क्योंकि इस दिन देश में सबसे ज्यादा जघन्य आतंकी हमला हुआ था. इस हमले के साथ आरोपियों ने सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे देश को थर्राकर रख दिया था. हालांकि भारत इसमें इतना सामर्थ्य है कि इस हमले से उबरा और अपने पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचला.