HMPV first Case in India: चीन के नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) की भारत में एंट्री (HMPV in India) हो चुकी है। बेंगलुरु में आठ महीने के एक बच्चे और तीन महीने की बच्ची में HMPV वायरस को डिटेक्ट किया गया है। यह मामला बेंगलुरु के बैपटिस्ट हॉस्पिटल में सामने आया है। फिलहाल अस्पताल ने स्वास्थ्य अधिकारियों को इस वायरस की सूचना दै दी है।
बता दें कि ह्यूमन मेटापन्यूमो वायरस (what is hmpv virus) एक श्वसन संबंधी वायरस है, जो खांसी, बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण पैदा करता है। यह वायरस मुख्य रूप से सर्दी के महीनों में ज्यादा सक्रिय होता है। यह संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क या संक्रमित सतहों के माध्यम से फैलता है। यह 1 साल से कम उम्र के बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों को अपना शिकार बनाता है।
HMPV वायरस के लक्षण (HMPV Virus Symptoms)
– खांसी
– नाक बहना या बंद होना
– गले में खराश
– बुखार
हालांकि, कुछ मामलों में यह गंभीर रूप भी ले सकता है, जैसे सांस लेने में कठिनाई, निमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस का कारण बन सकती है। यह वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है। हालांकि यह वायरस आरएसवी (रेस्पिरेटरी सिन्सीशियल वायरस), खसरा और मंप्स जैसे वायरस के समान है, लेकिन इसका अभी तक कोई टीका या एंटीवायरल इलाज उपलब्ध नहीं है।
इसे भी पढ़ें- चीन के HMPV वायरस ने भारत में दी दस्तक, बेंगलुरु में 8 महीने का बच्चा संक्रमित
किसको है सबसे अधिक खतरा? (HMPV virus death rate)
एचएमपीवी से कोई भी संक्रमित हो सकता है, लेकिन यह वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है।
बच्चे: पांच साल से छोटे बच्चों में 5-16% मामलों में यह निमोनिया जैसे गंभीर संक्रमण का कारण बन सकता है।
बुजुर्ग: बुजुर्गों में लक्षण गंभीर हो सकते हैं, खासकर अगर पहले से कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या हो।
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्ति: कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग संक्रमण से अधिक प्रभावित हो सकते हैं।
HMPV से बचाव के बरतें ये सावधानियां (HMPV virus treatment)
1. हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं।
2. खांसते या छींकते समय मुंह और नाक ढकें।
3. भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें।
4. बीमार व्यक्तियों से दूरी बनाएं।
HMPV से कैसे करें अपना बचाव?
HMPV के लिए अभी तक कोई टीका उपलब्ध नहीं है और इसके लिए एंटीवायरल उपचार भी सीमित हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर लोग आराम और तरल पदार्थ के सेवन से ठीक हो जाते हैं, लेकिन गंभीर मामलों में ऑक्सीजन जैसे सहायक उपचार की आवश्यकता हो सकती है।
यह भी पढ़ें- China Virus: क्या कोविड-19 जैसा है चीन में मिला नया HMP वायरस? भारत के लिए कितना खतरा