Holi Tips : होली पर चेहरे से पक्का रंग निकालने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Holi Tips

Holi Tips

Holi Tips : होली का त्योहार आने वाला है. इसमें लोग खूब मस्ती करते हैं, रंगों से खेलते हैं. होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है. बिना रंग के होली का कोई महत्व नहीं. लोग एक – दूसरे के चेहरे ( Holi Tips ) पर रंग लगाकर बधाई देते हैं. लेकिन असली परेशानी तो बाद में आती है. जब चेहरे के रंग को पानी से भी छुड़ाना कभी – कभी मुश्किल हो जाता है.

लेकिन आज हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप चेहरे से रंग निकालने की परेशानी से मुक्त होकर होली खेल सकते हैं और बाद में रंग को आसानी से छुड़ा सकती है.

तेल का करें इस्तेमाल

अगर होली ( Holi Tips) खेलते समय आपके चेहरे पर पक्का रंग लग गया है, तो आप उस रंग को निकालने के लिए तेल का इस्तेमाल करें. नहाने से पहले उस जगह पर तेल लगा लें, हल्का मसाज करके नहा लें. इससे पक्का रंग निकल जाएगा. तेल में आप नारियल या जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं.

खीरा है कमाल

इसके अलावा आप खीरे ( Holi Tips ) की मदद से भी पक्का रंग निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको खीरे के रस की जरूरत पड़ेगी. आप खीरे के रस में गुलाब जल को मिक्स करें और चेहरे पर इस्तेमाल करें. इससे जिद्दी रंग निकल जाएगा.

भूलकर भी न करें इन चीज़ों का इस्तेमाल

कुछ लोग पक्का रंग निकालने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. जो स्किन के लिए काफी नुकसानदेय है. वहीं गर्म पानी के इस्तेमाल से रंग हल्का होने के बजाय और भी ज्याजा गहरा होने लगता है.

इसके अलावा गर्म पानी के साथ सॉफ्ट साबुन का इस्तेमाल न करें. वहीं रंग छुड़ाने के लिए अगर आप कठोर साबुन जैसे कपड़े धोने का साबुन इस्तेमाल करते हैं तो अपनी स्किन को नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Neem Face Pack : चेहरे के कील – मुंहासों से मिलेगा छुटकारा, लगाएं ये चमत्कारी फेस पैक

Exit mobile version