Telangana: तेलंगाना में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, कहा- सत्ता में आए तो मुसलमानों का आरक्षण बंद कर देंगे

AMIT SHAH PHOTO

हैदराबाद/नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी राज्य तेलंगाना में चुनावी रैली कर रहे है. 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में गृहमंत्री अमित शाह ने 18 दिसबंर यानी शनिवार को वारंगल में एक बड़े जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वो मुसलमानों का आरक्षण बंद कर देंगे.

वारंगल में जनसभा को किया संबोधित

अमित शाह ने तेलंगाना के वारंगल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर ओवैसी के दबाव में आकर पिछड़ा वर्ग, ओबीसी, एसटी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया गया है. अगर हमारी सरकार बनी तो मुसलमानों का ये आरक्षण बंद कर देंगे और पिछड़े वर्ग को देंगे.

यह भी पढ़े: Netflix कंपनी ने भारत में भी पासवर्ड शेयरिंग सिस्टम किया बंद, कोई भी नहीं कर पाएगा अकाउंट यूज

सत्ताधारी पार्टी की भूमिका में बीआरएस

बता दें कि चुनावी राज्य तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है. यहां पर अभी भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सरकार है. वहीं विपक्ष की भूमिका में बीजेपी और कांग्रेस हैं. सूबे में इस बार विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय स्थिति में होने वाला है.

इन तीन राज्यों में हो चुका मतदान

गौरतलब है कि साल 2023 के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर 40 सीटों के लिए, कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हो गया. उसके बाद 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाकी 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान संपन्न हुए.

3 दिसबंर को आएंगे चुनावी नतीजे

119 सीटों वाले दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में 30 नवंबर को और 200 विधानसभा सीट वाले राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजे एक साथ 3 दिसबंर को आएंगे.

Exit mobile version