CAA को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- लोकसभा चुनाव से पहले होगा लागू

Amit Shah photo

नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएए को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, लोकसभा चुनाव से पहले देश में सीएए लागू होगा. उन्होंने ये भी बताया कि अगले आम चुनाव से पहले सीएए को लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- Delhi: ईडी के समन का जवाब नहीं देने के मामले में केजरीवाल को लेकर आज कोर्ट का फैसला, आतिशी ने लगाया बड़ा आरोप

अमित शाह ने किया बड़ा दावा 

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आम चुनाव में बीजेपी 370 सीटें और एनडीए गठबंधन को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी. इसी के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव के नतीजों पर कोई सस्पेंस नहीं है, अब कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को ये एहसास हो गया है कि उनको फिर विपक्षी बेंच पर बैठना पड़ेगा.

सीएए को लेकर कही ये बड़ी बात

एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने बताया कि, हमने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले धारा 370 को निरस्त कर दिया, इसलिए जनता भारतीय जनता पार्टी को 370 सीटों और एनडीए को 400 से अधिक सीटों पर आशीर्वाद मिलेगा. इसके अलावा अमित शाह सीएए को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि, कानून 2019 में पारित हुआ था, वहीं अब आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इस संबंध में नियम जारी करने के बाद इसको लागू कर दिया जाएगा.

यह भी देखें- Sanjay Singh Breaking : Delhi High Court जमानत याचिका पर सुनाएगी फैसला | Delhi Liquor Case |Breaking

Exit mobile version