50 साल की उम्र में Twinkle Khanna के ग्रेजुएट होने पर पति अक्षय कुमार ने लिखा भावुक पोस्ट

ये तो आप जानते हैं कि अक्षय कुमार से शादी करने के बाद ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था।

Twinkle Khanna

नई दिल्ली: Age is Just a Number ये कहावत कहीं न कहीं कुछ लोगों पर एक दम फिट बैठती है। इतिहास में ऐसे कई लोग रहे हैं जिन्होंने उम्र को आड़े न लाते हुए ऐसे-ऐसे कारनामें कर दिखाए हैं जिसे दूसरे लोग बोलते थे इतनी उम्र में अब नहीं हो पाएगा। ऐसी कई कहानियां जिसे बताते-बताते शायद हमारे शब्द ही कम पड़ जाएंगे लेकिन आज इस बात को लेकर चर्चा की वजह हैं अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना। ये तो आप जानते हैं कि अक्षय कुमार से शादी करने के बाद ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया थाइसके बाद वह एक लेखिका बनीं और अब उन्होंने अपनी अधूरी शिक्षा पूरी कर ली है वो भी उस उम्र में जिसमें लोग पढ़ाई करने के बारे में दूर-दूर तक सोचते नहीं है।

ट्विंकल ने 50 साल की उम्र में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की है। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी शेयर की है। अक्षय ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है, जब आपने दो साल पहले मुझसे कहा था कि आप फिर से पढ़ाई करना चाहते हैं तो मैं हैरान रह गया था, जिस दिन मैंने तुम्हें इतनी मेहनत करते देखा। मुझे पता चला कि मैंने एक सुपरवूमन से शादी की है। आपने घर, करियर और बच्चों के साथ-साथ अपनी शिक्षा का भी ख्याल रखा। तुम्हारे ग्रेजुएशन दिवस पर मैं सोच रहा हूं कि अगर मैंने थोड़ा और सीखा होता तो आज मेरे पास तुम्हें यह बताने के लिए पर्याप्त शब्द होते कि मुझे तुम पर कितना गर्व है, टीना। बधाई हो और मैं तुमसे प्यार करता हूं।

इसे लेकर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके ग्रेजुएशन डे की झलक नज़र आ रही है। उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, यह मेरा स्नातक दिवस है। गोल्डस्मिथ्स में मेरा पहला दिन बहुत समय पहले और कल की बात लगती है। एक धूप वाला दिन, एक खूबसूरत साड़ी और मेरे साथ मेरे परिवार ने उस दिन को जितना मैंने सोचा था उससे भी ज्यादा परफेक्ट बना दिया।

ये भी पढ़ें :- बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस को पछाड़ कर Aishwarya Rai Bachchan ने मारी बाजी 800 करोड़ की संपत्ति के साथ टॉप पर

आपको बता दें, ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने लंदन यूनिवर्सिटी से क्रिएटिव और लाइफ राइटिंग में डिग्री पूरी की है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दोनों के पोस्ट पर सेलिब्रिटीज और फैंस कमेंट कर रहे हैं और ट्विंकल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। कई लोग कमेंट कर कह रहे हैं कि इस उम्र में पढ़ाई पूरी करना बहुत बड़ी बात है।

Exit mobile version