Gujarat Vibrant Summit में पीएम ने कहा आज दुनियां भारत की ओर देख रही, बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी वाला देश होगा भारत

In Gujarat Vibrant Summit, PM said today the world is looking towards India, very soon India will be the country with the third largest economy in the world.

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन (Gujarat Vibrant Summit )  के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया। गुजरात की राजधानी गांधी नगर में इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 10 से 12 जनवरी तक किया जा रहा है। सम्मेलन के 10 वें संस्करण का विषय गेटवे टू द फ्यूचर है। इस सम्मेलन में 34 देश और 16 संगठन शामिल हो रहे है। जो भारत सहित विश्व के लिए भविष्य के समस्याओं और उनके समाधान के लिए योजनाओं का निर्माण करेंगें।

दुनियां की तीसरी सबसे इकोनॉमी  बनेगी भारत 

राजधानी गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में भारतीय प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा की भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो चुके है और भारत अब अपने अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है। जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्षों का उत्सव मना रहा होगा तब वो विकसित हो चुका होगा। इसलिए अगला 25 साल भारत के लिए अमृत काल है। इस दरमियान हम भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत कुछ समय पहले विश्व में 11 वे स्थान पर था। लेकिन आज हर प्रमुख रेटिंग एजेंसी का मानना है कि भारत अगले कुछ वर्षों में दुनियां की टॉप 3 इकोनॉमी  हो जाएगी।

Gujarat Vibrant Summit  ने विश्व को नए विचारों का प्लेटफॉर्म दिया 

कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कुछ समय पहले ही वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को 20 साल पूरे हुए हैं। बीते 20 वर्षों में इसने विश्व को नए विचारों का प्लेटफॉर्म दिया है। इसने निवेश और रिटर्न के लिए वैश्विक गेटवे बनाए हैं। इस बार समिट की थीम है- गेटवे टू द फ्यूचर जो 20वीं सदी की दुनिया का भविष्य हमारे साझे प्रयासों से ही उज्ज्वल बनेगा। भारत ने जी20 अध्यक्षता के दौरान वैश्विक भविष्य के लिए एक रोडमैप दिया है।

Exit mobile version