हमारे देश भारत में प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि, इस वर्ष भारत अपना 91वां वायु सेना दिवस मना रहा है। इंडियन एयरफोर्स की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी जिसके बाद से इस दिन को हर साल इसी तारीख में मनाया जाता है। इस साल की थीम “IAF – Airpower Beyond Boundaries” है।
91वां वायु सेना दिवस
भारतीय वायु सेना दिवस हर साल बड़े ही धूम-धाम के साथ 8 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस साल भारत अपना 91वां इंडियन एयर फोर्स डे मना रहा है। इस दिन को भारतीय वायु सेना के कार्यों और देश के लिए वायु सेना के योगदान को सराहा जाता है। साथ ही भारतीय वायु सेना का स्थापना दिवस भी सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन भारतीय वायु सेना द्वारा देश भर के वायु स्टेशनों से लड़ाकू विमानों द्वारा करतब दिखाए जाते हैं साथ हि भारतीय वायु सेना का शक्ति प्रदर्शन किया जाता है।
कब हुई इंडियन एयरफोर्स की स्थापना?
इंडियन एयरफोर्स की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 में की गयी थी, जिसके बाद से ही हर साल इस दिन को 8 अक्टूबर को मनाया जाता है। बता दें की, भारतीय वायु सेना का संस्थापक एयर मार्शल सुब्रोतो मुखर्जी को कहा जाता है। 1 अप्रैल 1954 सुब्रोतो मुखर्जी को भारतीय वायु सेना का पहला वायु सेना प्रमुख की नियुक्ती कि गई थी । भारतीय वायु सेना का मुख्यालय देश की दिल्ली में स्थापित है।
यह भी पढ़े :-‘मैं आखिर तक अपनी लड़ाई लड़ूंगा’, निलंबित होने के बाद AAP नेता राघव चड्ढा ने निकाली भड़ास
इस बार भारत की थीम AIF
माना जाता है कि, किसी भी दिन को मनाने के लिए उसकी थीम पहले ही तय कर दी जाती है और फिर उस दिन को उसी थीम को ध्यान में रखकर सेलिब्रेट भी किया जाता है। भारत के 91वें वायु सेना दिवस की थीम “IAF” यानी “Airpower Beyond Boundaries” जिसका अर्थ है कि भारतीय वायु सेना, सीमाओं से परे वायु सेना निर्धारित की गयी है।