India-Maldives Controversy : सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड के बाद, जानिए अब क्यों हो रहे सबसे पॉपुलर लोकेशन की टिकट कैंसिल

India-Maldives Controversy: After the boycott trend on social media, know why tickets of the most popular locations are now being cancelled.

नई दिल्ली। भारत और मालद्वीव (India-Maldives) के बीच बढ़ता विवाद अब नया मोड ले रहा है। सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मालद्वीव के ट्रेंड के बाद अब इसका असर सैलानियों पर भी दिखने लगा है। लोग मालद्वीव के लिए पहले से की हुई बुकिंग्स कैंसिल कर रहे है। ट्रैवल कंपनियां भी मालद्वीव की बुकिंग कैंसिल कर रही हैं। कंपनियां मालद्वीव के बदले लक्षद्वीप जाने के लिए लोगों प्रेरित कर रही हैं और लक्ष्‍यद्वीप के लिए खास पैकेज की भी शुरुआत कर रही है।

होटल बुकिंग-फ्लाइट टिकट कैंसिल

सोशल मीडिया पोस्ट में इस तरह के दावे किए जा रहे है कि  मालदीव के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हजारों की संख्या में होटल बुकिंग और फ्लाइट्स टिकट कैंसिल हुए हैं। अलग-अलग पोस्ट में इसकी संख्या 8000 से ज्यादा होटल बुकिंग और 2500 फ्लाइट टिकट बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

विवाद के कारण बुकिंग्स कैंसिल

उधर देश के दूसरे सबसे बड़े ट्रैवल Ease My Trip  के को-फाउंडर प्रशांत पित्‍ती ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘हम और हमारी कंपनी पूरी तरह भारतीय और मेड इन इंडिया है। इसलिए मालदीव के साथ उपजे ताजा विवाद (India-Maldives) के बाद हम अपने देश और सरकार के साथ हैं। हम भारतीयों से अपील करते हैं कि वे विदेश घूमने के बजाए भारत में घूमकर आएं। उन्होंने कहा कि हम जानते है कि मालदीव घूमने वालों में सबसे ज्‍यादा संख्‍या भारतीयों की होती है लेकिन, ताजे  विवाद के बाद हम मालदीव की सारी फ्लाइट और बुकिंग्स  कैंसिल कर रहे हैं। इस पोर्टल से मालदीव के लिए जो भी बुकिंग की गई थी, सभी कैंसिल की जा रही है।

लक्षद्वीप के लिए स्‍पेशल पैकेज

प्रशांत ने लक्षद्वीप के लिए स्‍पेशल पैकेज की भी शुरुआत की जानकारी भी वीडियो में दी और लोगों से घूमने जाने की रिक्‍वेस्‍ट भी की है.  वीडियो में उन्होंने कहा हमारे पोर्टल पर लक्षद्वीप के लिए 5 नए पैकेज की शुरुआत की जा रही है। आगे हम अयोध्‍या और लक्षद्वीप जैसे टूरिस्‍ट प्‍लेस को इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी में हैं।

ये भी पढ़िए :  टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे भारत को दो दिग्गज विराट और रोहित! जानिए उनके इंटरनेशनल रिकॉर्ड

भारतीयों की पसंदीदा लोकेशन मालदीव

India-Maldives  विवाद के बाद भले ही कैंसिलेशन को लेकर खूब होहल्ला मच रहा हो, लेकिन इस बात को अनदेखा नहीं किया जा सकता है कि मालदीव भारतीयों के लिए सबसे पॉपुलर लोकेशनों में से एक है। मालदीव पर्यटन मंत्रालय के डाटा के मुताबिक, दिसंबर 2023 तक आने वाले पर्यटकों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा थी। इस दौरान भारत से 2,09,198 पर्यटक, रूस से 2,09,146 और चीन से 1,87,118 पर्यटक मालद्वीव घूमने पहुंचे.

Exit mobile version