नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। लॉरेंस बिश्नोई का छोटे भाई अनमोल बिश्नोई फिर सुर्खियों में हैं। पप्पू यादव के बाद अब बी कंपनी के बॉस अनमोल ने भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंवर को जान से मारने की धमकी दी है। तंवर की तहरीर पर पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पूरे प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं पीड़ित का कहना है कि उन्हें विदेश के नंबरों से कॉल आई थी। करीब 6 मिनट 41 सेकंड तक चली कॉल में उन्हें टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी गई।
क्या है पूरा मामला
ममला गुरुग्राम का है। यहां के रहने वाले भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है। सतपाल तंवर का आरोप है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। गुरुग्राम पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सतपाल तंवर का कहना है कि अनमोल बिश्नोई ने अमेरिका, कनाडा, जिम्बाब्वे एवं केन्या के नंबरों का उपयोग करके धमकी दी है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम में एसटीएफ और अपराध एवं साइबर अपराध के सदस्य शामिल हैं। मामले पर अधिकारियों का कहना है कि अनमोल बिश्नोई को भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
30 अक्टूबर को फोन के जरिए अनमोल ने दी धमकी
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को 30 अक्टूबर को अनमोल बिश्नोई के नाम से कई कॉल आए। इस कॉल में उन्हें कहा गया कि वह उनके टुकड़े-टुकड़े कर देगा। शिकायत के अनुसार, ये धमकी भरी कॉल कुल 6 मिनट 41 सेकंड चली थी। बताया जा रहा है कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में छिपा हुआ है और एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी के सूचना देने पर 10 लाख का इनाम भी रखा है। मुम्बई पुलिस को अमेरिका के अधिकारियों ने अनमोल बिश्नोई के ठिकाने की जानकारी मुहैया कराई है। जिसके बाद केंद्र व राज्य सरकार एक्शन में आते हुए उसके प्रत्यपर्ण के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग ने दी थी धमकी
कुछ दिन पहले बिहार की पूर्णियां सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स ने जान से मारने की धमकी दी थी। पप्पू यादव ने स्थानीय पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। बिहार पुलिस ने एक धमकीबाज शूटर को अरेस्ट कर लिया था। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए लॉरेंस बिश्नोई को चैलेंज किया था। पप्पू यादव ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार उन्हें परमीशन दे तो वह दो टके के गैंग का चंद दिनों के अंदर सफाया कर सकते हैं। इसी के बाद लॉरेंस के गुर्गे एक्टिव हुए और पप्पू यादव को फोन के जरिए धमकी दी।
बाबा सिद्दकी की हत्या में अनमोल बिश्नोई का हाथ
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस को पहली बार पता चला कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के सीधे संपर्क में थे। ऐसे में अब अधिकारियों को यकीन हो गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे बिश्नोई गिरोह का हाथ है। हालांकि, अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चला है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अभिनेता सलमान खान के साथ करीबी संबंध होने के कारण सिद्दीकी की हत्या की गई। वहीं डिजिटल सबूतों से पता चला है कि अनमोल बिश्नोई एक शूटर और एक साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर के संपर्क में था। शक है कि अनमोल कनाडा और अमेरिका से आरोपितों के संपर्क में था।
कौन हैं अनमोल बिश्नोई
अनमोल बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। पंजाब के फजिल्का निवासी अनमोल बिश्नोई का नाम सिद्दू मूसेवाला की हत्या में सामने आया था। बताया जाता है कि वह भारत से फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था। अनमोल बिश्नोई का दूसरा नाम भानु हैं। अनमोल बिश्नोई पर भारत में कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वह राजस्थान की जोधपुर जेल में सजा भी काट चुका है। बताया जाता है कि 2021 में 7 अक्टूबर को जमानत पर रिहा हुआ था। जिसके बाद वह विदेश भाग गया। अनमोल के बारे में अमेरिका के अधिकारियों ने बड़ी जानकारी मुम्बई पुलिस को मुहैया कराई है।
अमेरिका में छिपा है अनमोल बिश्नोई
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के छोटे भाई भाई अनमोल को लेकर मुम्बई पुलिस को बड़ी जानकारी मिली है। अमेरिका के अधिकारियों ने पुलिस को बताया है कि अनमोल हमारे देश में छिपा हुआ है। इसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर को अमेरिका से वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू कर दी है। अनमोल को भारत लाने को लेकर पुलिस ने अदालत में आवेदन लगाया हुआ है। विशेष अदालत ने 16 अक्टूबर को पुलिस की अर्जी मंजूर कर ली थी और उन्हें जल्द ही जरूरी दस्तावेज मिलने की उम्मीद है। उधर, मुंबई क्राइम ब्रांच ने केंद्र सरकार को प्रत्यर्पण का अनुरोध भी सौंप दिया है।
अनमोल पर 2012 में दर्ज हुई थी पहली एफआईआर
अनमोल बिश्नोई पर साल 2012 में पहली बार पंजाब के अबोहर में हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। अनमोल पर हत्या, टारगेट किलिंग, फिरौती, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराएं लगी हुई हैं। अनमोल अमेरिका से बैठकर लोगों को धमकाता है और रंगदारी भी वसूलता है। करीब 2 साल पहले अनमोल अमेरिका में पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में नजर आया था। कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आयोजित कार्यक्रम में अनमोल स्टेज पर सेल्फी लेता नजर आया था। अनमोल बिश्नोई पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है। अनमोल ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया था।