IND vs ND: नीदरलैंड के सामने भारत ने खड़ा किया 410 रनों का पहाड़, अय्यर ने खेली नाबाद शतकीय पारी

नीदरलैंड के सामने भारत ने खड़ा किया 410 रनों का पहाड़, अय्यर ने खेली नाबाद शतकीय पारी

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मैच चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान नीदरलैंड के सामने 410 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा नाबाद 128 रनों की शतकीय पारी खेली.

अय्यर और राहुल के बल्ले से शतक

बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की. दोनों ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने 61 और गिल ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली ने भी 51 रन बनाए फिर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बल्ले से शतकीय पारी खेली.

भारतीय पारी में लगे 16 छक्के

श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रन और केएल राहुल ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली. टीम इंडिया ने शुरुआती तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक और फिर दो खिलाड़ियों ने शतक जड़ा है. अब नीदरलैंड को जीत के लिए 411 रनों की जरूरत है. भारतीय बल्लेबाजी पारी में 16 छक्के निकले.

ये भी पढ़ें :- एक बार फिर पैपराजी पर भड़कते दिखे Ranbir Kapoor

वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच 

भारत और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 45वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच है. भारत और नीदरलैंड के बीच ये मैच चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत दी है.

Exit mobile version