नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती दो मुकाबले में से एक में भारत और जबकि एक में मेहमान टीम को जीत मिली है. वहीं तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और इंग्लैंड को गेंदबाजी का न्यौता दिया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के प्रगति मैदान में लेखक संजीव कुमार त्यागी द्वारा रचित खण्डकाव्य ‘अष्ट बलिदानी’ का हुआ लोकार्पण
रोहित शर्मा के अलावा इन्होंने की अच्छी बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं दूसरी शतकीय पारी स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकली. ये नाबाद 110 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. सरफराज खान के बल्ले से भी अर्धशतक निकला.
जल्द आउट हुए यशस्वी जायसवाल
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. पिछले मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ने वाले जायसवाल 10 रन बनाकर जल्द आउट हो गए.
Pallavi Patel Exclusive : अपना दल पार्टी की नेता पल्लवी पटेल से खास बातचीत | EXCLUSIVE INTERVIEW
वर्ल्ड कप को लेकर ये कहा
14 फरवरी यानी कल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने संबोधन में सारी अटकले साफ कर दी. उन्होंने कहा, “मैं आप सबसे वादा करता हूं कि हम रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस में टी20 विश्व कप का खिताब उठाएंगे, हम भारत का झंडा गाड़ेंगे”. बुधवार को राजकोट में भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच से पहले सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसियशन की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया.