92 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत ने टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 580 मैचों से चले आ रहे इस सिलसिले को तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा जीतने वाले मुकाबलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
भारत ने हासिल की शानदार जीत
दरअसल, भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया था। पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 149 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत ने 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। बांग्लादेश की टीम 234 रन ही बना पाई। एक समय बांग्लादेश के पांच विकेट पर 205 रन थे, लेकिन अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। इस तरह भारत ने चेन्नई टेस्ट में 280 रन से जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें : अमेरिका में इस अंदाज़ में हुआ पीएम मोदी का स्वागत…ढोल नगाड़ों के साथ लगे मोदी-मोदी के नारे
भारत ने अपने 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हार से ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। 1932 से अब तक भारत ने कुल 580 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 179 में जीत और 178 में हार मिली है। 222 मैच ड्रॉ और एक मैच टाई रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की यह लगातार छठी टेस्ट जीत भी रही।