बस कुछ ही देर में शुरू होगा India VS Bangladesh क्या टीम इंडिया 5वीं बार जीत करेगी दर्ज या बांग्लादेश करेगा कोई बड़ा उलटफेर जानें इस खास रिपोर्ट में

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 की जंग में शाम 8 बजे एक और बड़ा मुकाबला होने वाला है। आज यानी 22 जून को दोनों टीमें

नई दिल्ली: बस कुछ ही देर में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 की जंग में शाम 8 बजे एक और बड़ा मुकाबला होने वाला है। आज यानी 22 जून को दोनों टीमें एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आमने-सामने होगी।

मैच से पहले आपको बता देते हैं, कि इस मैदान पर टॉस कितना इंपॉर्टेंट होने वाला है। इस मैदान पर पहली पारी का (T20 World Cup 2024) औसत स्कोर 121 है, वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 111 है। इतना ही नहीं इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इन आकंड़ों को देखते हुए भारत और बांग्लादेश के बीच टॉस काफी इंपॉर्टेंट होने वाला है।

टॉस के अलावा ये मुकाबला बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के लिए भी महत्वपूर्ण होने वाला है। वो कैसे अब ये भी जान लीजिए। दरअसल, शाकिब टीम इंडिया से हो रहे इस मुकाबले में एक विकेट लेकर अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे। मतलब भारत के खिलाफ एक विकेट लेते ही शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।

वहीं बात अगर इस मुकाबले में टीम इंड़िया की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर करें तो, रोहित शर्मा (कप्तान) सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांडया।

वहीं बात अगर टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबलों के रिकॉर्ड को देखें तो, इनमें भारत का पलडा पूरी तरह से भारी रहा है। भारत और बांग्लादेश टी20 क्रिकेट में अब तक 13 बार आमने-सामने हो चुके हैं। इन मुकाबलों में सिर्फ एक बार ही बांग्लादेश की टीम को जीत मिली है, जबकि 12 मैचों को टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और बांग्लादेश के बीच ये 14 मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024 से बाहर होते ही Kane Williamson ने बड़ा फैसला लेते हुए कप्तानी छोड़ी!

इन सब बातों के अलावा भारत और बांग्लादेश 5वीं बार टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने होने जा रहे हैं। इससे पहले खेले गए चारों मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज कराई है। अगर भारत आज भी इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होता है, तो ये 5वीं बार जीत होगी।

Exit mobile version