धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का 5वां मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। सीरीज में भारत के पास 3-1 का विजयी बढ़त है। आखिरी मैच में जहां इंग्लैंड जीत के साथ विदा होना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम जीत के साथ दौरे को खत्म करना चाहेगी । लेकिन मैच से पहले टीम में इस स्टार खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। जबकि पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विकेट किपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी पर भी संशय बनी हुई है।
राहुल की वापसी पर संशय
राहुल दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की समस्या के चलते टीम से बाहर हैं और धर्मशाला मैच के लिए उनकी उपलब्धता पर अभी अस्पष्टत बनी हुई है। गौरतलब है कि भारत पहले ही टेस्ट श्रृंखला 3-1 से जीत चुका है। ऐसे में राहुल का चयन टीम के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं है। लेकिन फिर भी उनकी कमी टीम के लिए परेशानी का सबब हो सकता हैं।
बुमराह की हो सकती है वापसी
रांची टेस्ट टीम से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह धर्मशाला मैच में वापसी कर सकते हैं। लेकिन टीम का हालिया प्रदर्शन के हिसाब से उन्हें पांचवे टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है।
चार मैचों में टीम का प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच मैचों का सीरीज में 3-1 से भारत आगे हैं।
- हैदराबाद टेस्ट – इंग्लैंड 28 रन से जीता
- विशाखापट्टनम टेस्ट – भारत 106 रन से जीता
- राजकोट टेस्ट – भारत 434 रन से जीता
- रांची टेस्ट – भारत 5 विकेट से जीता