IND vs ND: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शानदार शुरुआत, गिल-रोहित ने जड़ा अर्धशतक

IND vs NED photo

नई दिल्ली। भारत और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 45वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच है. भारत और नीदरलैंड के बीच ये मैच चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत दी है. दरअसल टीम इंडिया की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा है.

गिल ने तेजी से जड़ा अर्धशतक 

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और नीदरलैंड को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. भारत ने अपना पहला विकेट 100 रन के टीम स्कोर पर खोया. दरअसल शुभमन गिल 32 गेंदों पर 51 रन बनाकर बड़ा शॉ खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए हैं.

पॉल को मिला पहला विकेट 

बता दें कि गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आए. वहीं क्रीज पर दूसरे साइट कप्तान रोहित शर्मा अभी भी टिके हुए हैं. रोहित शर्मा ने अभी नीदरलैंड के खिलाफ अपना शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. नीदरलैंड की तरफ से एकमात्र विकेट पॉल वान मिकेरेन ने दिलाई.

ये भी पढ़ें :- एक बार फिर पैपराजी पर भड़कते दिखे Ranbir Kapoor

Exit mobile version