नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल बैजबॉल लहजे में क्रिकेट खेलने वाली इंग्लैंड की टीम को उसी के अंदाज में रोहित शर्मा के अगुवाई में भारतीय टीम ने हराया. शुरुआती मैच में हारने के बाद भारतीय टीम ने टेस्ट श्रृखंला में कमाल की वापसी की. इसी के साथ टीम ने 112 साल पुराने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर दिया.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पवन खेड़ा का बड़ा बयान- ‘पार्टी सिर्फ जीतने के लिए चुनाव लड़ रही’
पिछड़ने के बाद भारत ने की शानदार वापसी
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई, तो टीम इंडिया को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के अच्छे खेल का मुजायरा पेश किया और श्रृखंला को 4-1 से अपने नाम किया.
1912 में इंग्लैंड ने जीती थी ऐसे सीरीज
दरअसल टेस्ट इतिहास में अब तक 3 बार ही ऐसा हुआ है, जब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआती मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की है. दरअसल पहला मुकाबला हारने के बाद 5 मैचों के सीरीज को 4-1 से जीतने का कारनामा पिछली बार इंग्लैंड ने ही किया था. साल 1912 में इंग्लैंड ने ऐसा किया था, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दो बार साल 1897/98 और 1901/02 में पहला मैच हारने के बाद सीरीज को 4-1 से जीत पाने में कामयाब हो पाई है.
यह भी देखे- Ghaziabad News : गाजियाबाद वासियों को जल्द मिलने जा रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | Breaking