Israel-Hamas War: युद्ध के बीच भारत की इजरायल में एंट्री, एक्टिवेट हुआ ऑपरेशन अजेय

Operation Ajay photo

नई दिल्ली। मिडिल ईस्ट के देश इजरायल और फिलिस्तीन में युद्ध इस समय पूरी दुनिया के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. भारत समेत संयुक्त राज्य अमेरिका भी इस युद्ध में इजरायल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. फिलिस्तीन के आतंकी हमास द्वारा इजरायल में शुरु किए गए हमले के बाद इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. युद्ध के बीच अब इजरायल में भारत की एंट्री हो गई है. दरअसल इंडियन गवरमेंट ने युद्ध से जुड़े एक ऑपरेशन की शुरुआत की है. इसका नाम ऑपरेशन अजेय (Operation Ajay) रखा गया है.

इजरायल में फंसे हैं करीब 230 भारतीय

बता दें कि मोदी सरकार द्वारा ऑपरेशन अजेय (Operation Ajay) को लॉन्च इजरायल फिलिस्तीन युद्ध में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए किया गया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इजरायल में अभी करीब 230 भारतीय फंसे हैं. ऐसे में भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सुरक्षित युद्ध स्थल से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन अजेय (Operation Ajay) की शुरुआत की है. इस मिशन के तहत जहाज की पहली उड़ान रात 9 बजे तय की गई है.

यह भी पढ़ें;-VIDEO: ताश के पत्तों की तरह ढह गई रिहायशी इमारतें…, हिमाचल में फिर टूटा पहाड़, जमींदोज हुए कई मकान, सामने आया रूंह कपां देने वाला Video

भारतीय नागरिकों का नहीं लगेगा किराया

गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन अजेय (Operation Ajay) के बारे में सर्वप्रथम जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि इजरायल में जो भारतीय हैं, वो युद्ध में लिप्त देश से बाहर निकलना चाहते हैं, तो वो ऑपरेशन अजेय (Operation Ajay) के तहत भारत आ सकते हैं. इस दौरान इंडियन गवरमेंट यात्रियों से कोई भी किराया नहीं लेगी. ठीक इसी तरह जब रूस-यूक्रेन वार की शुरुआत हुई थी, तो भारत ने सुनियोजित अभियान के तहत देश के नागरिकों को सुरक्षा दी थी. युद्ध के बीच में से उनको बाहर निकाला था. इस दौरान भारत के विदेश नीति की दुनियाभर में तारीफ हुई थी.

Exit mobile version