Indore: इंस्टाग्राम पर एक लड़के से हुआ प्यार, उसके लिए चेंज कराया जेंडर, फिर मिला धोखा…

Indore

इंदौर: आज एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपको लगेगा की आप कोई फिल्म की कहानी सून रहे है, लेकिन यह कहानी फिल्म की नही बल्कि असल जिंदगी की है. इसमें प्यार में मिलने वाले धोखें की बात है, फर्क नही पड़ता किसने किसको दिया, फर्क इससे पड़ता है धोखा प्यार में मिला. खबर इंदौर (Indore) से आ रही है जहां एक लड़के को एक लड़के से इंस्टाग्राम पर प्यार हो जाता है.

प्यार के लिए किया जेंडर चेंज

खबर इंदौर (Indore) के एक इलाके विजयनगर से आ रही है जहां एक लड़के को इंस्टाग्राम के जरिए एक लड़के से दोस्ती हो जाती है और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल जाती है, इनमें एक कैफे का संचालक है दूसरा फैशन डिजाईनर है. कैफे संचालक ने फैशन डिजाइनर को अपना जेंडर चेंज कराने के लिए कहता है और प्यार में पागल हो चुका फैशन डिजाइनर उसके कहने पर अपना जेंडर भी चेंज करा लेता है और लड़के से लड़की बन जाता है.

यह भी पढ़े: Loksabha Election: संगीता आजाद सहित कई और नेता छोड़ सकते है बसपा का साथ, हो सकते हैं बड़े ऐलान

मिली जानकारी के अनुसार फैशन डिजाइनर ने 47 लाख रुपए खर्च करके अपना जेंडर चेंज करवा के लड़की बन गया. जिसके बाद डिजाइनर और कैफे संचालक ने कई बार यौन संबंध बनाए और कैफे संचालक ने डिजाइनर से शादी करने का भरोसा दिलाया लेकिन कुछ ही महीने बाद वह शादी की बात से मुकर गया.

क्या हैं पूरा मामला?

फैशन डिजाइनर ने 2021 में एक व्यक्ति से इंटरनेट पर मिलकर दोस्ती की, जिसका नाम सोनू मौर्य था. दोनों की दोस्ती बढ़ी और विभव ने उसे वृंदावन बुलाया और उससे शादी के बारे में बात की, उसने सर्जरी करवाई और दिनेश कुमार शुक्ला को अपने पिता के रूप में प्रस्तुत किया, पर जब शादी का समय आया, तो वह इंकार कर दिया.

यह भी पढ़े: यूपी में 20 के बदले सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें दीं, 7 साल बाद दोबारा एक साथ चुनाव लड़ेंगी दोनों पार्टी

उसने बाद में माफी मांगी, फैशन डिजाइनर ने उनके खिलाफ प्रूफ पेश किए और उन्हें तीन सर्जरी के लिए 47 लाख रुपए देने की धमकी भी दी. अब उसे यूटरस ट्रांसप्लांट कराना होगा.

 

Exit mobile version