Indore News : दो पुलिसकर्मी ने किया खाकी वर्दी को शर्मसार, 14 लाख की लूट में गिरफ्तार, डीसीपी ने किया सस्पेंड

Indore News

Indore News

Indore News : इंदौर ( Indore News ) में दो पुलिस आरक्षकों ने खाकी वर्दी को शर्मसार कर दिया है. दोनों ने एक व्यापारी के साथ पहले तो 14 लाख रुपये की लूट की फिर बाद में वह इस मामले अनजान बनते रहे. इसके बाद परेशान व्यापारी ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद डीसीपी ने जांच की और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. दोनों आरोपियों को नौकरी से बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है.

जानें, पूरा मामला…

इंदौर ( Indore News )  में पंजाब ट्रेवल्स की बस को चेकिंग के दौरान रोका गया. बस में से दो पुलिस के जवानों ने एक पार्सल उठा लिया. शिकायत के बाद जब चंदन लगर के पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तब उसने एक बड़ा खुलासा किया.

ड्राइवर से की पूछताछ

डीसीपी राजेश सिंह ( Indore News )  ने जानकारी देते हुए बताया कि चंदन नगर थाने में 25 दिसंबर 2023 को अंकित जैन निवासी स्कीम नंबर 71 ने एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर 2023 की रात IT Park जवाहर टेकरी पर पंजाब ट्रेवल्स की बस नंबर AR-11-D-5686 के ड्राइवर को भाविक पटेल ने एक बंद पैकेट दिया जिसमें 14 लाख रुपये थे.

भाविक ने कहा कि वह पैकेट उसे अहमदाबाद के कन्हैयालाल पटेल को देना है. लेकिन दो दिन बाद कन्हैयालाल पटेल ने अंकित को बताया कि उसके पास अभी तक कोई पैकेट नहीं आया है. इसके बाद बस ड्राइवर तो फोन किया गया, जो बंद आ रहा था.

इसके बाद थाने में शिकायत की गई. पुलिसवाले बस ड्राइवर को बुधवार थाने में लेकर आए. ड्राइवर से जब पूछताछ की गई तो उसने टीआई इंद्रमणि पटेल के सामने बताया कि बस पर दो सिपाही आए थे जो पार्सल उठाकर ले गए. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी को यह जानकारी दी गई और शिनाख्त के लिए सभी को बुलाया गया.

बस ड्राइवर ने दोनों सिपाही दिनेश और योगेश को पहचान लिया. पूछे जाने पर दोनों ने इस पार्सल लेने की बात से इंकार कर दिया. आगे की जांच चल रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version