नई दिल्ली। बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक और इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला कर दिया. मीडिया रिपोर्ट की माने तो हमले में नफे सिंह राठी की मौत हो गई है, जबकि उनके तीन सुरक्षाकर्मी भी कई गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना बराही गेट के पास की है जहां हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया.
U P : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हुए पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थियों में गुस्सा, दोबारा परीक्षा करवाने की मांग
आई10 कार में सवार होकर आए थे हमलावर
जानकारी के मुताबिक, हमलावर आई10 कार में सवार होकर आए और नफे सिंह की गाड़ी पर गोलियों की बौछार कर दी. सभी घायलों को गंभीर हालत में ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हमलावरों की उत्पत्ति और उनके ठिकानों की जांच कर रही है. फिलहाल, हमले वाली जगह के आसपास के इलाके की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
पुलिस ने जारी किया था लुकआउट सर्कुलर
बता दें कि पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे से जुड़े आत्महत्या मामले में इस साल की शुरुआत में लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. जगदीश नंबरदार की आत्महत्या के मामले में नफे सिंह राठी और छह अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी. एसपी अमित यशवर्धन के नेतृत्व में पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही थी. मुख्य आरोपी नफे सिंह राठी को देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था. मामले में एएसआई अश्विनी को पुलिस विभाग से निलंबित कर दिया गया था.
यह भी देखें- UP Police Exam Update News : युवाओं के हित में आ गया सीएम योगी का सबसे बड़ा फैसला | Breaking News