IPL T20 2024: 12 साल बाद मुंबई के इस ग्राउंड पर केकेआर को मिली जीत, हार्दिक पांडया को क्यों ले आई है सवालों के घेरे में?

बीते शुक्रवार यानी 3 मई की शाम को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। आईपीएल 2024 (IPL T20 2024) का 51वां मुकाबला

नई दिल्ली: बीते शुक्रवार यानी 3 मई की शाम को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। आईपीएल 2024 (IPL T20 2024) का 51वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस ग्राउंड पर जीत हासिल करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले कई सालों से संघर्ष करते हुए दिखाई दे रही थी, लेकिन इस बार यानी आईपीएल के 17वें सीजन में केकेआर को आखिरकार सफलता मिल ही गई। शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से करारी शिकस्त दी।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता (IPL T20 2024) की खराब शुरूआत के बाद ये टीम सिर्फ 169 रन ही बना पाई थी। इस स्कोर को देखकर कहा जाने लगा था कि इस बार भी शायद वानखेड़े में केकेआर को हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन ये कौन जानता था कि ये मैच आगे चलकर इतना दिलचस्प हो जाएगा। 170 रनों के टारगेट को पूरा करने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम का इस मैच में भी परफॉरमेंस बेहद खराब रहा। 18.5 ओवरों में ही पूरी टीम सिर्फ 145 रनों पर ही सिमट गई।

और केकेआर ने 24 रनों से जीत हासिल करने के बाद मुंबई के इस ग्राउंड पर कई सालों से जीत हासिल न करने वाले सूखे को भी खत्म कर दिया। वानखेड़े के इस मैदान पर मुंबई इंडियंस को हराकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूरे 12 सालों बाद जीत हासिल की। इससे पहले साल 2012 में केकेआर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार जीत हासिल हुई थी। वहीं बात अगर इस मैच में मुंबई के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर करें तो, सूर्यकुमार यादव के अलावा इस मैच में कई प्लेयरों ने निराश किया।

केकेआर के खिलाफ खेले गए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 56 रन बनाए। अपनी इस पारी में जब तक वे मैदान पर खेलते रहे तब तक ऐसा लगा जैसे मुंबई आसानी से इस बार भी जीत हासिल कर लेगी। इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 6 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट अपने नाम किए। अपने स्पेल के 19वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने 3 खिलाड़ियों को आउट कर मुंबई की जीत की उम्मीद को पूरी तरह से तोड़ दिया।

स्टार्क के अलावा इस मैच में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए। मुंबई की इस हार के बाद एक बार फिर से इस टीम के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांडया पर उंगली उठते हुए नज़र आई। आपको बता दें, इस हार के बाद मूंबई की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर आ गई है। इस हार के साथ-साथ टॉप 4 में पहुंचने की उम्मीदें भी टीम की अब खत्म हो चुकी है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस आईपीएल में नंबर 2 की पोजीशन में बनी हुई है।

ये भी पढ़ें :- 2007 के बाद टीम इंडिया नहीं जीत पाई है T20 World Cup क्या इस बार भारत का ये सूखा होगा खत्म? जानें इस विशेष रिपोर्ट में

इस हार को देखते हुए हार्दिक पांड्या की लचर कप्तानी पर कई सवाल उठते हुए दिखाई दिए। इस मैच में अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद भी मुंबई की टीम का इस तरह से हार जाना टीम के कप्तान को एक बार फिर से घेरे में ले आया। कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 रन पर 5 विकेट लेने के बाद भी एक मजबूत पार्टनर्शिप बनने देना और गलत निर्णय लेना हार्दिक की कप्तानी को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है।

Exit mobile version