क्या एक बार फिर से घर बसाने जा रही हैं Nisha Rawal ? सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखी ये खास बात

ऐसा ही कुछ अब टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) की लाइफ में भी देखने को मिल रहा है।

Nisha Rawal

नई दिल्ली: हर काली रात के बाद सवेरा होता है। इस बात को कई महान लोगों ने जीवन में आए उतार-चढ़ाव से जोड़कर एकदम सही कहा है। लाइफ में अगर एक फेज दुखों से भरा आता है तो ठीक उसके बाद जीवन में भले ही देर से आए लेकिन खुशहाली जरूर आती है। ऐसा ही कुछ अब टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) की लाइफ में भी देखने को मिल रहा है। अपनी मैरिड लाइफ में काफी बुरे दिन देख चुकी निशा रावल की जिंदगी में अब फिर से खुशियों ने दस्तक दे दी है। अपनी लाइफ में आए इस खुशनुमा पलों को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने सभी चाहने वालों के साथ निशा रावल ने शेयर किया है।

नहीं,नहीं जरा पूरी बात तो सुन लीजिए। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि निशा रावल (Nisha Rawal) की दूसरी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ख़बरें बोल रही है। ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर करन मेहरा से तलाक के बाद निशा रावल के दोबारा से घर बसाने की ख़बर जोर-शोर से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। सुनने में आपको ये शॉकिंग लगे लेकिन निशा से जुड़ी इन शादी की ख़बरों ने सोशल मीडिया पर हाई बज बना रखा है।

दरअसल, निशा रावल (Nisha Rawal) ने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण मेहरा संग तलाक के बाद सिंगल रहने के पीछे की वजह बताई है। फैंस अक्सर निशा रावल से उनकी दूसरी शादी को लेकर सवाल करते रहते हैं। इस बार निशा ने अपने सभी फैंस की इन बातों का जवाब बड़े ही शानदार तरीके से दिया है और इसी के साथ उन्होंने फ्यूचर में दोबारा दुल्हन बनने की ओर भी इशारा किया है।

अपने पोस्ट में निशा रावल ने लिखा, प्यारे दोस्तों और मेरा परिवार मैं किसी ऐसे शख्स को नहीं ढूंढ रही जो मुझे डायमंड और कार खरीदकर दे। क्योंकि ये सब मैं खुद के लिए काफी वक्त से कर रही हूं। मेंटल हेल्थ और हमदर्दी मेरे लिए प्रायोरिटी है। सिर्फ मेरी इज्जत करना काफी नहीं है। बल्कि मेरे बेटे को भी गले लगाना होगा। उसे दयालु होना चाहिए और इस बात से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। मैं इंडिपेंडेंट हूं और मेरा पॉर्टनर भी ऐसा ही होना चाहिए। अभी जहां मैं सिंगल लाइफ में खुश हूं और अपनी शर्तों पर जी रही हूं, तो मैंने अपने दिल के दरवाजे प्यार के लिए खोले हुए हैं। किसे पता कि यूनिवर्स ने आपके लिए क्या सरप्राइज प्लान किया हुआ है।

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17: खानजादी को कैरेक्टरलेस कहने पर ट्रोल हुई मन्नारा चोपड़ा

बस निशा रावल (Nisha Rawal) के इस पोस्ट के बाद ये चर्चा होने लगी की बातों-बातों में ही सही पर निशा रावल ने अपनी दूसरी शादी करने की ओर इशारा कर ही दिया। लोगों का मानना है करण मेहरा से अलग होने के बाद अब निशा जल्द ही दूसरी शादी करने वाली है। 24 नवंबर साल 2012 को निशा रावल ने करण मेहरा के साथ शादी रचाई थी। दोनों की पहली मुलाकात साल 2008 में हुई थी। पहली नज़र में एक दूसरे को दिल दे देने के बाद 5 सालों तक निशा रावल और करण मेहरा ने एक दूसरे को डेट किया था। शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आनी शुरु हो गई थी और काफी हंगामे के बाद आखिर दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे।

Exit mobile version