Israel Airstrike : गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया है कि इजरायल के हवाई हमले में 100 लोगों की जान चली गई है। Israel इस हमले में एक स्कूल को निशाना बनाया, जिसे हमास का कमांड सेंटर बताया जा रहा है। गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल ने टेलीग्राम पोस्ट में इसे एक “भयानक नरसंहार” बताया और कहा कि हमले के बाद दर्जनों शवों में आग लग गई।
इजरायली सेना का बयान
Israel सेना ने अपने बयान में कहा है कि उसने अल-तबिनी स्कूल में चल रहे हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाया है, जिसे हमास के आतंकवादी चला रहे थे। इसके पहले गुरुवार को इजरायल ने गाजा शहर के दो स्कूलों पर हमला किया था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। इजरायल ने तब भी हमास के कमांड सेंटर पर हमला करने का दावा किया था।
🚨 Israeli airstrike on Al-Tabin school in Gaza City's Daraj area kills over 100 people.
Israel claims it targeted Hamas command centre within the school. pic.twitter.com/aoQFW2Zebe
— Beats in Brief (@beatsinbrief) August 10, 2024
हमले के बाद की स्थिति
7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले के बाद से इजरायल ने गाजा में लगातार हमले किए हैं। एएफपी के मुताबिक, इन हमलों में अब तक 1,198 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक हैं। हमास ने 251 इजरायलियों को बंधक बना लिया था, लेकिन 111 लोग अभी भी हमास की गिरफ्त में हैं। इजरायली सेना के अनुसार, बंधकों में से 39 की मौत हो चुकी है।