इजरायल का गाजा के स्कूल पर एयरस्ट्राइक 100 की मौत, इजराइल ने कहा हमास कमांड सेंटर

Israel Hamas Conflict: हाल ही में इजरायल ने गाजा शहर में मौजूद स्कूलों को निशाना बनाया है। गुरुवार को भी इजरायल ने दो स्कूलों को लक्ष्य बनाया था। इन्हें इजरायली सेना ने हमास का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बताया है।

Israel Airstrike : गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया है कि इजरायल के हवाई हमले में 100 लोगों की जान चली गई है। Israel इस हमले में एक स्कूल को निशाना बनाया, जिसे हमास का कमांड सेंटर बताया जा रहा है। गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल ने टेलीग्राम पोस्ट में इसे एक “भयानक नरसंहार” बताया और कहा कि हमले के बाद दर्जनों शवों में आग लग गई।

Israel

इजरायली सेना का बयान

Israel सेना ने अपने बयान में कहा है कि उसने अल-तबिनी स्कूल में चल रहे हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाया है, जिसे हमास के आतंकवादी चला रहे थे। इसके पहले गुरुवार को इजरायल ने गाजा शहर के दो स्कूलों पर हमला किया था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। इजरायल ने तब भी हमास के कमांड सेंटर पर हमला करने का दावा किया था।

हमले के बाद की स्थिति

7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले के बाद से इजरायल ने गाजा में लगातार हमले किए हैं। एएफपी के मुताबिक, इन हमलों में अब तक 1,198 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक हैं। हमास ने 251 इजरायलियों को बंधक बना लिया था, लेकिन 111 लोग अभी भी हमास की गिरफ्त में हैं। इजरायली सेना के अनुसार, बंधकों में से 39 की मौत हो चुकी है।

नोएडा में हवा में नशा उड़ा रहे थे छात्र… पुलिस भी हुई हैरान, कई हुए गिरफ्तार

Exit mobile version