Israel-Hamas War: इजरायल का सीजफायर से इंकार, फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री ने दी ये चेतावनी

Israel-Hamas War photo

नई दिल्ली। मिडिल ईस्ट देश इजरायल और फिलिस्तीन के बीच की जंग पूरे दुनिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है. पिछले 9 दिनों से जारी इस जंग की शुरुआत फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास के अटैक के बाद हुआ. हमास द्वारा कुछ ही समय में हजारों की संख्या में रॉकेट दागे गए और फिर कई आतंकवादी इजरायल में घुसकर कत्लेआम करना शुरु कर दिया, इसके जवाब में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया.

दोनों देशों के बीच पिछले 9 दिनों से जारी है जंग

इसके बाद पिछले 9 दिनों से दोनों देशों के बीच लगातार जंग जारी है. सभी देश युद्ध स्थल पर फंसे अपने नागरिकों को बाहर निकालने में जुट गए. इसी बीच इजरायल के सैनिकों ने गाजा पट्टी पर हमला करना शुरु कर दिया और लाखों लोग दक्षिण की तरफ पलायन करने लगे. युद्ध विराम की खबरों के बीच इजरायल ने सीज फायर से पूरी तरह से इंकार कर दिया है.

इजरायल प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किया ये बयान

दरअसल इजरायल प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक बयान जारी किया गया, जिसमें आज सुबह से कोई युद्ध विराम नहीं होने की जानकारी दी गई. वहीं दूसरी तरफ से फिलिस्तीन की तरफ से भी एक चेतावनी दी गई. फीलिस्तीन के पीएम ने कहा कि हम दूसरे नकबा और गाजा के रहने वालों के खिलाफ युद्ध की चेतावनी देते हैं.

ये भी पढ़ें :- न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए स्पॉट हुई Julia Fox

इजरायल की सेना ने लगाया ये आरोप

बता दें कि इससे पहले इजरायली सेना ने हमास आतंकियों पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि हमास आम फिलिस्तीनियों को जानबूझकर बंधक बनाकर अपने ढाल के रूप में प्रयोग कर रहा है. हमास के आतंकी आम फिलिस्तीनियों को बंधक बनाकर उसी जगह पर रख रहे हैं, जहां पहले से पता है कि इजरायल की सेना बमबारी करने वाली है.

Exit mobile version