जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने रात 2.30 बजे ली अंतिम सांस, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

Acharya Vidyasagar

Acharya Vidyasagar Death: विश्व प्रसिद्ध जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी Acharya Vidyasagar महाराज का शनिवार देर रात निधन हो गया था. जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहे थे. डोंगरगढ़ की चंद्रगिरी में उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के निधन पर शोक जताया है. रात लगभग 2:30 बजे महाराज का देवलोक गमन हो गया था. जैन समाज के प्रमुख धर्म गुरुओं में से एक आचार्य विद्यासागर जी महाराज थे.

कहा हुआ था जन्म 

आचार्य विद्यासागर Acharya Vidyasagar महराज का जन्म कर्नाटक के बेलगांव के सदलगा गांव में शरद पूर्णिमा के दिन 10 अक्टूबर को 1946 हुआ था.  आचार्य विद्यासागर महराज के 3 भाई और 2 बहन स्वर्णा और सुवर्णा ने भी उनसे ही ब्रह्मचर्य प्राप्त किया था. आचार्य विद्यासागर महराज अब तक 500 से ज्यादा लोगों को दिक्षा दे चुके हैं. हाल ही में 11 फरवरी को आचार्य विद्यासागर महराज को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम शामिल किया गया और उन्हें ब्रह्मांड के देवता के रूप में सम्मानित भी किया गया था.

यह भी पढ़े: समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका, बदायू से पांच बार रहे सांसद ने दिया अपने पद से इस्तीफा

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम नरेंद्र मोदी ने आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के निधन पर शोक जताया और अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मुझे वर्षों तक उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सम्मान मिला…मैं पिछले साल के अंत में छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में चंद्रगिरि जैन मंदिर की अपनी यात्रा को कभी नहीं भूल सकता..उस समय, मैंने आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी के साथ समय बिताया था.

यह भी पढ़े: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए केजरीवाल, बजट के बाद 16 मार्च को कोर्ट में होगी शारीरिक उपस्थिति

Exit mobile version