Anant-Radhika : पिछले वीकेंड मुंबई दुनिया का केंद्र बन गया था। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खबरें सोशल मीडिया से लेकर सभी खबर पत्रों में छाई रही थीं। यह घटना भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के सबसे प्रमुख सेलेब्स के ग्रैंड जलसे का हिस्सा बन गई थी।
मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया 30 करोड़ का आलीशान बंगला
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए, कमाल ने लिखा कि “एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान, संधू पैलेस बांद्रा, मुंबई में रह रहे हैं. क्योंकि मुकेश अंबानी ने उन्हें 30 करोड़ कीमत का ये शानदार अपार्टमेंट गिफ्ट किया है. असल में मीजान ने राधिका मर्चेंट को अनंत अंबानी से इंट्रोड्यूस करवाया था. कुछ भी हो सकता है.”
KRK ने इस दावे के जवाब में कहा कि लोग इसमें दिलचस्पी लेने लगे हैं, लेकिन इसके बाद भारतीय फिल्म उद्योग के अभिनेता जावेद जाफरी ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लाफिंग इमोजी के साथ लिखा, “कुछ भी!”
अनंत अंबानी की मिजान से है गहरी दोस्ती
KRK के दावों और उन पर बने मजाक के अलावा, वास्तविकता में मीजान जाफरी अनंत अंबानी के अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने अनंत की शादी के सम्बंधित फंक्शन्स में पूरे महीने लगातार भाग लिया था। मीजान ने अपने करियर की शुरुआत डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट के रूप में की थी। उन्होंने ‘पद्मावत’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया था।