Jharkhand: हेमंत सोरेन ने किया था ईडी के खिलाफ केस, एफआईआर को रद्द कराने के सिलसिले में हाई कोर्ट पहुंची ईडी

Hemant Soren

Jharkhand: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन Hemant Soren के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की थी. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने रांची पुलिस से ईडी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की और एससी-एसटी एक्ट में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. अब जिसे लेकर ईडी के अधिकारियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ईडी ने सोरेन के केस दर्ज कराने के फैसले को चुनौती दे दी है.

Hemant Soren ने किया ईडी के खिलाफ केस

हाल ही में ईडी के अधिकारियों की एक टीम ने हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले आवास पर छापेमारी की थी. जिसके बाद हेमंत सोरेन Hemant Soren ने रांची पुलिस से प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों के खिलाफ शिकायत की और एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करा दी है. जिसके बाद बताया जा रहा है कि एजेंसी ने इस मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में 3 फरवरी को याचिका दायर की थी. आपको बता दें कि सोरेन के दिल्ली वाले आवास में छापेमारी के बाद ईडी ने बड़ी मात्रा में बंगले से कैश बरामद किया था. ईडी के अफसरों ने बताया था कि हेमंत सोरेन के बंगले से 36 लाख रुपये कैश बरामद किए गए और साथ ही दो लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया गया है.

ईडी को मिले कुछ अहम दस्तावेज

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली मे स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर छापेमारी की और ईडी की टीम लगभल 13 घंटे तक आवास में मौजूद थी. ईडी की टीम ने झारखंड में जमीन घोटाले में हुई कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करने के लिए हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची थी.

यह भी पढ़े: Jharkhand politics : चंपई सरकार का आज होगा विधानसभा में बहुमत परीक्षण , पूर्व मुख्यमंत्री भी करेंगे वोट

Exit mobile version