Encounter in J&K: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ बुधवार (28 अगस्त) देर रात राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दांथल इलाकों में शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों से मुठभेड़ की पुष्टि की है। उधर, कुपवाड़ा में भी सुरक्षाबलों ने बुधवार शाम वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है। यहां भी आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। एलओसी पर दो जगहों पर घुसपैठ की कोशिश की गई।
सुरक्षाबलों ने दोनों जगहों पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अब दोनों जगहों पर (J&K) घुसपैठियों की तलाश जारी है। भारतीय सेना के जवानों का मानना है कि घुसपैठ करने वाले आतंकियों के दो ग्रुप थे, जिनमें हर ग्रुप में 2 से 3 आतंकी शामिल थे। तंगधार और मचैल के ऊपरी इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। हालांकि, खराब मौसम के कारण ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
VIDEO | Jammu and Kashmir: Encounter between terrorists and security forces in #Rajouri, reinforcement deployed.
(Visuals deferred by unspecified time.)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/aT76UXbWt7
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2024
राजौरी में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका
जम्मू-कश्मीर (J&K) पुलिस ने बताया है कि 28 अगस्त को रात 9.30 बजे सुरक्षाबलों ने खेड़ी मोहरा लाठी और दांथल इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान करीब 11.45 बजे आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ। तभी खेड़ी मोहरा इलाके के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया है कि सुबह 6 बजे तक इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। आशंका है कि दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
पुंछ में मिला चीन में बना ग्रेनेड
जम्मू-कश्मीर (J&K) के पुंछ में भी सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यहां सिंधरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। आतंकियों से मुठभेड़ के बाद सेना ने चीन में बने 6 ग्रेनेड बरामद किए हैं। फिलहाल इन्हें अपने कब्जे में ले लिया है। माना जा रहा है कि ये हथियार चीन के जरिए पाकिस्तान को दिए गए होंगे और फिर पाकिस्तान ने इन्हें आतंकियों को सौंपकर सीमा पार आतंक फैलाने के लिए भेज दिया होगा।