J&K Election 2024 : राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले किया ये बड़ा ऐलान, जानें पीएम मोदी ने क्या कहा?

राहुल गांधी पुंछ में एक जनसभा में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के लोग केवल नफरत फैलाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नफरत का जवाब नफरत से नहीं, बल्कि प्यार और मोहब्बत से देना चाहिए।

Jammu Kashmir,Jammu kashmir election

J&K Election 2024 : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर पुंछ में जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया।

उन्होंने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी गर्व से छाती चौड़ी करके बात करते थे, लेकिन इंडिया गठबंधन ने उनकी मानसिकता बदल दी है। जो नरेंद्र मोदी पहले थे, अब वह वैसे नहीं रहे। राहुल गांधी ने दावा किया कि वह लोकसभा में प्रधानमंत्री का बदला हुआ चेहरा देख सकते हैं, और यह बदलाव इंडिया गठबंधन और देश की जनता की वजह से हुआ है।

राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर को स्टेटहुड वापस दिलाने का वादा करते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार ऐसा नहीं करती, तो वह इसकी गारंटी देते हैं कि कांग्रेस सत्ता में आकर इसे पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार किसी राज्य को केंद्रशासित प्रदेश में बदला गया है और इससे जम्मू कश्मीर के लोगों का हक छीना गया है। राहुल ने कहा कि वह चाहते थे कि यह काम चुनाव से पहले हो, लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं किया।

नफरत फैलाने वाले हैं बीजेपी के लोग

राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी प्रधानमंत्री और बीजेपी के लोग जाते हैं, वे केवल नफरत फैलाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नफरत का जवाब नफरत से नहीं, बल्कि प्यार से दिया जाना चाहिए, क्योंकि केवल मोहब्बत ही नफरत का सामना कर सकती है। यह हमारी परंपरा और संस्कृति है। राहुल ने बताया कि जहां भी बीजेपी ने नफरत का माहौल बनाया, वहां हमने मोहब्बत का संदेश फैलाया।

रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार में छोटे व्यापारियों के लिए नौकरियों की कमी है, यही वजह है कि जम्मू कश्मीर में आपको नौकरी नहीं मिलती। यह नरेंद्र मोदी की राजनीति का नतीजा है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी केवल मन की बातें करते हैं, जबकि उनके पास काम की बातें करने की क्षमता नहीं है। उनके मन की बातें सुनने वाला कोई नहीं है।

Exit mobile version