J&K: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अभियान की कमान संभालते हुए बुधवार को दो प्रमुख रैलियों के माध्यम से अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत की। इस महत्वपूर्ण चुनाव में राहुल गांधी केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाकर पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनके इस दौरे को कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ़्रेंस गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें कांग्रेस 31 और नेशनल कॉन्फ़्रेंस 52 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
जम्मू-कश्मीर में दो रैलियों का संबोधन
पहले चरण में रामबन ज़िले के संगलदान में रैली
राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में (J&K) आयोजित होने वाले तीन चरणों वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। वह रामबन ज़िले के संगलदान में पार्टी उम्मीदवार विकार रसूल के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे।
संगलदान का राजनीतिक महत्व
संगलदान रामबन ज़िले के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस (NC) के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है।
डुरू विधानसभा क्षेत्र में दूसरी रैली
राहुल गांधी की दूसरी रैली अनंतनाग के डुरू में
संगलदान में रैली को संबोधित (J&K) करने के बाद, राहुल गांधी कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के डुरू विधानसभा क्षेत्र में पहुँचेंगे, जहां वह पार्टी उम्मीदवार जे ए मीर के समर्थन में रैली करेंगे।
बुलडोज़र के लिए दिमाग की जरुरत… योगी का अखिलेश को करारा जवाब
कांग्रेस के प्रमुख नेता चुनावी मैदान में
तीन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लड़ेंगे पहले चरण में चुनाव
पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के (J&K) तीन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष—जे ए मीर, पीरज़ादा सईद, और रसूल वानी—चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस का गठबंधन
कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ़्रेंस गठबंधन की रणनीति
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस (NC) ने गठबंधन किया है। इस चुनाव में कांग्रेस 31 सीटों पर और NC 52 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।