J&K Weather : अगले हफ्ते भी बारिश के कोई आसार नहीं, फसलों को खतरा, सूखाग्रस्त घोषित हो सकता है जम्मू – कश्मीर

J&K Weather

J&K Weather

J&K Weather : जनवरी के 15 दिन गुजर चुके हैं लेकिन जम्मू – कश्मीर ( J&K Weather ) में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि, अगले एक हफ्ते तक भी बारिश के कोई आसान नजर नहीं आ रहे हैं. लिहाजा प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किया जा सकता है. इसका असल सबसे ज्यादा गेंहू की फसल पर पड़ता दिख रहा है. क्योंकि इस समय गेंहू को पानी की खास जरूरत है. अभी तक कोहरे की ओस से ही काम चल रहा है, लेकिन बाद में पानी की जरूरत पड़ेगी. इसलिए ऐसे में बारिश होने की सख्त जरूरत है.

बता दें कि साल 2017 के बाद यह पहली बार है जब जनवरी के 15 दिन गुजर जाने के बाद भी बारिश नहीं हुई है. जबकि अमूमन लोहड़ी, मकर संक्रांति पर बारिश जरूर होती थी. अब इसके बाद अगली उम्मीद 26 जनवरी के आस पास लगाई जा रही है. मौसम ( J&K Weather ) विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि अगले हफ्ते भी बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं और न ही कश्मीर में बर्फबारी के हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो कश्मीर में सूखा पड़ जाएगा.

लिक्वेड स्प्रे करें किसान

‘शेरे कश्मीर कृषि एवं तकनीकी विज्ञान विश्वविद्यालय ‘ की रिसर्च विभार के निदेशक JP शर्मा ने बताया कि अभी एक हफ्ता फसलों को मौसम ( J&K Weather) की मार झेलनी पड़ेगी जिसके बाद उन्हें पानी की जरूरत होगी. पानी न देने पर फसल पीली पड़ सकती है. ऐसे में लिक्वेड स्प्रे को इस्तेमाल करें. एक बार लिक्वेड स्प्रे का छिड़काव करने पर अगले 10 दिनों तक फसलों में नमी बनी रहेगी.

नदी नहरों में पानी नहीं

जानकारी के लिए बता दें कि नदी नहरों में इस समय पानी नहीं है. जम्मू संभाग में 3 लाख हेक्टेयर में गेंहू की फसल लगी है, जिसमें केवल 25 फीसदी ही क्षेत्र है जहां पर नहरों से पानी पहुंचता है. बाकी क्षेत्र बारिश के पानी पर निर्भर करता है. ऐसे में बारिश और बर्फबारी दोनों ही होना बेहद ही जरूरी है.

ये भी पढ़ें : Weather Update : दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर, 400 उड़ानें प्रभावित 100 ट्रोनें लेट, अगले तीन दिन में हो सकती है इन क्षेत्रों में बारिश

Exit mobile version