Kaam Ki Khabar: अगर आप रेलवे से सफर करते है तो यह खबर आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सतकी है. आपको भी काउंटर से टिकट लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है तो IRCTC के एप से ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं,लेकिन इसके लिए पहले आपको IRCTC के एप पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा. आइए जानते है कैसे IRCTC पर अकाउंट बनाया जाता है.
IRCTC पर कैसे बनाएं अकाउंट….
- सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना है और रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर टैप करें और इनडिविजुअल का विकल्प चुनें। यदि आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो यहां टैप करें।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें यूजर नेम भरें। जैसे आपका नाम दिनेश है तो आप Dineshtkt नाम से अपनी आईडी बना लिजिए।
- जिसके बाद पासवर्ड बनाएं और फिर पासवर्ड को कंफर्म कर दें। (यूजर नेम और पासवर्ड को सेव कर लें)
- अब सिक्योरिटी सवाल डालें। इसके लिए आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं। फिर सिक्योरिटी सवाल का जवाब भी डालें और भाषा का चुनें।
- जिसके बाद पर्सनल डीटेल में आपको अपना पूरा नाम डालना है। यहां वही नाम डाले जो आधार कार्ड में लिखा हो।
- जिसके बाद जेंडर की डीटेल भरें कि आप महिला हैं, पुरुष हैं या ट्रांसजेंडर हैं।
- जिसके बाद बर्थ डेट, व्यवसाय, ई-मेल आईडी, फोन नंबर और पता जैसी जानकारी भरनी पड़ेगी।
- जिसके बाद फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे फिल कर दें और आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा।
- जिसके बाद आप यूजर नेम और पासवर्ड से www.irctc.co.in या रेल कनेक्ट एप में लॉगिन कर सकते है और टिकट की बुकिंग कर सकते है।