एक बार फिर से Kangana Ranaut और आर माधवन स्क्रीन शेयर करते हुए आएंगे नज़र, इस फिल्म से कर रहे हैं कमबैक

साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म तनु वेड्स मनु हिट साबित हुई थी। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और आर माधवन की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था।

Kangana Ranaut

नई दिल्ली: साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म तनु वेड्स मनु हिट साबित हुई थी। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और आर माधवन की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था। इस फिल्म की सफलता को देखते हुए साल 2015 में फिर इस फिल्म का पार्ट तनु वेड्स मनु रिटर्नस बनाया गया था। इस फिल्म का ये पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रहा था।

अब एक बार फिर से कंगना और आर माधवन स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आने वाले हैं। दरअसल पिछले कुछ सालों से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। शायद अपने इस फ्लॉप फैक्टर को तोड़ने के लिए अब कंगना ने दोबारा से आर माधवन का साथ पकड़ने की ठान ली है।

सुपरहिट फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने वाली है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर माधवन के साथ अपनी सेल्फी शेयर की है। इस सेल्फी के साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखा है, जिसमें लिखा है, मैं अपने पसंदीदा आर माधवन के साथ एक और बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ वापस आ रही हूं। इसके अलावा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वह कुछ लोगों के साथ बैठी नज़र आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, क्या शानदार टीम है।

सोशल मीडिया पर कंगना के इस पोस्ट और स्टोरी के बाद नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कंगना रनौत अब माधवन का करियर बर्बाद कर देंगी, माधवन जी कंगना से दूरी बना लीजिए, नहीं तो वह आपका भी करियर बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

ये भी पढ़ें :- भारत के इस सिंगर को पछाड़ कर Taylor Swift ने मारी बाजी

आपको बता दें, इन दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में कंगना भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म को 14 जून 2024 को रिलीज किया जाएगा।

 

Exit mobile version