Kangana Ranaut बनीं रावण दहन करने वाली पहली महिला

: Bollywood में धाकड़ गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेजस (Tejas) को लेकर ख़बरों में बनी हुई है।

नई दिल्ली: Bollywood में धाकड़ गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेजस (Tejas) को लेकर ख़बरों में बनी हुई है। इस शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर के दिन तेजस सिनेमाघरों में रिलीज की जानी है।

तेजस की रिलीज से पहले विजयदशमी के दिन दिल्ली के लाल किले की प्रसिद्ध रामलीला में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रावण के पुतले का दहन किया। ये इस कार्यक्रम के 50 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी महिला ने रावण के पुतले का दहन किया।

कंगना के साथ इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर कंगना का रावण दहन करने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसके वायरल होने की एक वजह ये भी है कि कंगना जैसे ही रावण दहन करने के लिए तीर चलाती हैं तभी तीर बार-बार गिर जाता है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स सही से तीर नहीं चला पाने को लेकर कंगना रनौत का मजाक उड़ाते हुए कई फनी कमेंट कर रहे हैं। रावण का पुतला फूंकने के दौरान कंगना को जय श्री राम के नारे लगाते हुए भी देखा गया।

ये भी पढ़ें :- लेदर ड्रेस पहन न्यूयॉर्क की सड़कों पर हुस्न का जलवा दिखाते हुए स्पॉट हुई Priyanka Chopra

बात अगर कंगना रनौत के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो 27 अक्टूबर को तेजस सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ (Sarvesh Mewara) ने डायरेक्ट किया है तो वहीं रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस में इस फिल्म को बनाया गया है।

Exit mobile version