अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर संयुक्त किसान मोर्चा ने एडीए परिसर पर ताला लगा दिया है. इसके पीछे की बड़ी वजह ये रही थी कि अलीगढ़ के किसान के आपत्ति के बाद बैनामा करने को लेकर विरोध कर रहे थे. किसानों का आरोप है कि एडीए ने जबरदस्ती अन्य किसी को बैनामा करने पर रोक लगाई थी. 15 दिन की समय सीमा तय करने के बाद गलत तरीके से एक किसान का बैनामा लगाया था, पूरा मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड स्तिथ ए डी ए ऑफिस था, अब इसको लेकर मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय
आपत्ति के बावजूद एडीए को झूठी रिपोर्ट भेजने का दावा
बता दें कि अलीगढ़ विकास प्राधिकरण अब कृषि विनाश प्राधिकरण बन चुका है. क्योंकि अधिकारी जबरन किसानों से बैनामा कर रहे, आपत्तियों के बावजूद भी ए डी ए ने शासन को झूठी रिपोर्ट भेजी थी, कहा गया कि सभी किसानों की सहमति से बन रहे ग्रेटर अलीगढ़ वही 10-20 परसेंट पर किसान भी सहमत है, बाकी 80% किसान असहमत हैं. जिसकी आपत्ति भी हमने दर्ज कराई लेकिन बावजूद इसके ए डी ए जबरन बैनामा पर रोक लगाकर सिर्फ किसानों की जमीन पर कब्जा कर रहा है, आजादी के अमृत महोत्सव में आज फिर किसान मजबूरन जलियावाला बाग कांड करने को मजबूर होंगे.
एडीए को किसानों ने 612 आपत्तियां दी
गौरतलब है कि किसानों ने ए डी ए को 612 आपत्तियों दी. किसानों को 15 दिनों का समय दिया गया है. लेकिन आपत्तियों के बिना समीक्षा के ही बैनामा कराने का काम शुरू कर दिया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्राधिकरण को आदेश दिए हैं, कि नई कॉलोनी वहीं विकसित करें जहां पर बंजर भूमि हो और गैर कृषि भूमि हो. लेकिन यहां पर विभाग इसे नज़र अंदाज़ करता नजर आ रहा है.
यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir