Valentine Week: वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन के बाद से खतम हो जाता है. इसके एक दिन पहले यानी वीक के सातवे दिन को प्यार करने वाले किस डे Kiss Day 2024 के रुप में मनाते हैं. किस प्यार को परवान पर चढ़ाने का वह कदम है. जिसे शब्दों से नही सिर्फ स्पर्श और अहसासों की जरूरत पड़ती है. किस डे के अवसर पर प्रेमी अपने साथी को किस Kiss Day 2024 के जरिए दिल की बात जाहिर करते है. अपना प्यार स्पर्श के जरिए लूटाने की कोशिश करते है.
किस करने के फायदें
- किस करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी की इम्यूनिटी मजबूत हो जाती है. साल 2014 में माइक्रोबायोम जर्नल में छपे एक अध्ययन के हिसाब से माउथ टू माउथ किस करने से युगल का स्लाइवा एक दूसरे में जाता है और स्लाइवा में कुछ नए कीटाणुओं की हल्की मात्रा हो सकती है उसके संपर्क में आने पर इम्यून सिस्टम के खिलाफ एंटीबॉडी बनना शुरू हो जाता है. इससे बीमार होने का खतरा कम हो सकता है.
- किस करने से तनाव और चिंता खतम हो सकती है. दरअसल, कोर्टिसोल हार्मोन के कारण तनाव होता है. लेकिन जब लोग एक-दूसरे को किस करते हैं या गले लगाते हैं या प्यार का इजहार करते हैं तो दिमाग में कोर्टिसोल का स्तर कम होने लगता है. जिससे चिंता कम होने लगती है.
यह भी पढ़े: Valentine Week 2024: इस ‘हग डे’ के अवसर पर अपने पार्टनर को गले लगाकर कहे दिल की बात
- किसिंग एक्सपर्ट और लेखक एंड्रिया डेमिरजियन के हिसाब से अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी है तो किस बीपी कंट्रोल करने का कारगर इलाज साबित हो सकता है.
- किस के वजह से शरीर में सीरम कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है जिस वजह से दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे से बच सकते है. ऐसे में किस करने से कोलेस्ट्राॅल को कम करने में भी असरदार साबित हो सकता है.