नई दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है सोशल साइट इंस्टाग्राम पर भी तलाक लिया जा सकता है! हुए न थोड़े शॉक्ड। ऐसा क्यों कहा जा रहा है अब ये भी जान लीजिए। इस वक्त जहां देश समेत विदेशों में अनंत अंबानी की शाही शादी के चर्चे हो रहे हैं, तो वहीं दुबई की प्रिंसेस शेखा माहरा (Shaikh Mahra) का इंस्टाग्राम पर प्रिंस शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से तलाक लेना छाया हुआ है।
इस बात ने दुबई के लोगों के साथ-साथ दुनियाभर के लोगों को भी इसलिए हैरत में डाल दिया है क्योंकि एक प्रिंसेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पति से तलाक लिया है। अब ये भी जान लीजिए आखिर शेखा माहरा (Shaikh Mahra) है कौन? शेखा माहरा दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी है। राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री है।
शेखा माहरा (Shaikh Mahra) राशिद अल मकतूम के 26 बच्चों में से एक हैं। इनकी मां का नाम ज़ो ग्रिगोराकोस जो ग्रीस की रहने वाली थी। शेखा के पिता ने भी उनकी मां को तलाक दे दिया था। इसके बाद शेखा माहरा अपनी मां और पिता दोनों के साथ संपर्क में रहीं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की तरह ही दुबई में शेखा माहरा और शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम की शादी हुई थी लेकिन अब शादी के एक साल बाद ही शेखा माहरा ने अलग अंदाज में तलाक ले लिया है।
ये भी पढ़ें :- Aishwarya Rai से तलाक लेने की ख़बरों को अभिषेक बच्चन ने पोस्ट के जरिए दी हवा! क्या सच में अलग होने जा रहे हैं दोनों?
शेखा माहरा की पॉपुलैरिटी दुबई में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। शेखा माहरा दुबई की एक सोशलाइस्ट भी हैं। इंस्टाग्राम पर तलाक लेते हुए शेखा माहरा ने लिखा है, डियर हसबैंड आजकल आप दूसरे साथियों के साथ बिजी रहते हैं। मैं यहां हमारे तलाक का ऐलान करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं। अपना ध्यान रखिए आपकी पूर्व पत्नी।