Kota: कोटा में एक और विद्यार्थी ने आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि विद्यार्थी नीट बनाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के मथुरा का निवासी था। और उसकी पहचान परशुराम के रूप में हुई है। जवाहर नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। Kota पुलिस इस मामले में मृतक छात्र के दोस्तों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कुछ दिन पहले झारखंड के एक छात्र ने भी अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने उस समय मृतक की पहचान ऋषित अग्रवाल के रूप में की थी। वह 12वीं कक्षा में पढ़ता था और कोटा में रहकर नीट (यूजी) की कोचिंग ले रहा था।
नोएडा में छह साल की बच्ची से स्कूल में छेड़छाड़, आरोपी कर्मचारी फरार, पुलिस तलाश में
कुछ महीने पहले भी कुन्हाड़ी इलाके में एक अन्य कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की जानकारी होने पर शव को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया था। उस दौरान पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला था कि हरियाणा के रोहतक का रहने वाला मृतक छात्र कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।
Kota पुलिस अधिकारी के मुताबिक छात्र कुन्हाड़ी स्थित लैंडमार्क सिटी में उत्तम रेजीडेंसी नाम के हॉस्टल में रह रहा था। घटना वाले दिन जब छात्र ने काफी देर तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसके दोस्तों को शक हुआ। उधर, परिजन भी उसे आवाज लगा रहे थे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में हॉस्टल वार्डन को सूचना दी गई। वारेन ने बार-बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई नहीं आया। फिर पुलिस को सूचना दी गई। कुल्हाड़ी थाने के एएसआई कप्तान सिंह ने बताया कि हॉस्टल संचालक ने बताया कि छात्र कमरे में पंखे से लटका था।