फिल्म की रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेते दिखीं Kriti Sanon

एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर हैं।

नई दिल्ली: एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर हैं। 9 फरवरी को इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। रिलीज से ठीक एक दिन पहले कृति सेनन भगवान के मंदिर में जाकर फिल्म के सक्सेस होने की मुराद मांगते हुए नज़र आई हैं।

कृति सेनन (Kriti Sanon) को सिद्धिविनायक मंदिर जाकर बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए देखा गया है। मंदिर परिसर में दिखाई दे रही कृति सेनन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कृति पीले रंग की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है।

आपको बता दें, कृति सेनन (Kriti Sanon) अक्सर भगवान की भक्ति में लीन नज़र आती हैं। वह कई सालों से बप्पा के दर्शन कर रही हैं। फिल्म मिमी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद कृति सेनन सिद्धिविनायक के दर्शन करने पहुंची थीं।

शाहिद कपूर के साथ अपनी आने वाली इस फिल्म में कृति एक रोबोट का किरदार प्ले कर रही हैं। बात अगर इस फिल्म की कहानी को लेकर करें तो, ये एक लव स्टोरी फिल्म है। इसमें एक इंसान और रोबोट के बीच बनते प्यार वाले रिश्ते को दिखाया गया है। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से पहली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन (Kriti Sanon)  एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :- अभिनेता Vikrant Massey के घर गूंजी किलकारियां, 12वीं फेल एक्टर बना बेटे का पिता

फिल्म का ट्रेलर और गान लोगों को पसंद आए हैं। अब देखना ये होगा की रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है। इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और अराधना साह ने किया है। वैलेंटाइन वीक पर रिलीज होने के चलते इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के क्यास लगाए जा रहे हैं।

Exit mobile version