नई दिल्ली. इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण शरद पूर्णिमा की रात यानी आज लगने वाला है. आज के दिन लगने वाला ये चंद्र ग्रहण भारत से भी दिखाई देगा.
ऐसे होती है ये बड़ी खगोलिय घटना
बता दें कि साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण शरद पूर्णिमा की रात यानी आज लगने वाला है. ये मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगेगा. चंद्र ग्रहण के समय सूर्य की परिक्रमा करते वक्त पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाता है. इसको ज्योतिष शास्त्र में एक बड़े खगोलिय घटना के रूप में देखते हैं.
4 बजकर 5 मिनट से शुरु हुआ सूतक काल
चंद्र ग्रहण की शुरुआत आज रात 11 बजकर 30 मिनट से होने वाली है, वहीं इसकी समाप्ती का समय देर रात 3 बजकर 56 मिनट का रहेगा. आज के चंद्र ग्रहण का सूतक काल भी मान्य होगा, इसका सूतक काल 28 अक्टूबर को साम 4 बजकर 5 मिनट से शुरु हो चुका है.
इन जगहों से दृश्यमान होगा आखिरी चंद्र ग्रहण
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत से भी दृश्यमान रहने वाला है. इस बड़े खगोलिय घटना को एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, नॉर्थ अमेरिका, उत्तर-पूर्व दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक महासागर, हिन्द महासागर, अंटार्कटिका से भी देखा जा सकता है.
इन राशियों के लिए अशुभ है चंद्र ग्रहण
साल का आखिरी चंद्र ग्रहम कुछ राशियों के लिए काफी अशुभ माना जा रहा है. इसमें मेष, वृषभ, कन्या और मकर राशि शामिल हैं. ऋषि मुनियों द्वारा खास निर्देश देते हुए बताया गया है कि चंद्र ग्रहण के समय क्या करना चाहिए. जिससे की इसके नाकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकें.
यह भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी
चंद्र ग्रहण के समय ये करने से मिलता है लाभ
गौरतलब है कि चंद्र ग्रहण के समय भगवान के मंत्रों का जाप करना चाहए. जो कई गुना फलदायी होता है. ग्रहण के बाद गंगा स्नान करना चाहिए और गरीबों को दान देना चाहिए. इस खगोलिय घटना के बाद पूरे घर को शुद्ध करना चाहिए. इस बड़े खगोलिय घटना के समय गायों को, पशु-पक्षियों को को खाना और जरुरतमंदों को दान देना चाहिए.