Lata Mangeshkar : आज अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन अच्छे (Lata Mangeshkar) से पूरा हुआ. जिसमें पीएम मोदी समेत कई महान हस्तियां शामिल रहीं. देश के हर कोनें से इस दृश्य को देखने के लिए करोड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत की. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
ऐसे में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको AI की मदद से बनाया गया है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आवाज में राम भजन – राम आएंगे, सुना जा सकता है.
AI ने लता जी दिलाई याद
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने पिछले कुछ समय में काफी तरक्की कर ली है. इसकी मदद से किसी के चेहरे को इस्तेमाल करके वीडियो बनाया जा सकता है. तो किसी की भी आवाज की नकल की जा सकती है. ये इतना पावरफुल है कि इससी मदद से बनाई गई क्रिएटीविटी को असली – नकली में फर्क बताना मुश्किल (Lata Mangeshkar) हो जाता है.
https://twitter.com/ranvijayT90/status/1748692531930702131
ऐसे में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आवाज में ‘राम आएंगे’ भजन गाते हुए एक वीडियो AI की मदद से क्रिएट की गई है. जिसको लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस आवाज को सुनकर लोगों को लता मंगेशकर की याद आ रही है. यही नहीं लोग इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर @ranvijayT90 नामक यूजर ने शेयर किया है. जिसको अब तक साढ़े चार लाख से भी ज्यादा बार देख लिया गया है. वहीं लोगों ने तरह – तरह के रिएक्शन भी दिये हैं. जिसमें उन्होंने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को याद करते हुए कहा कि मेरे तो आखों में आंसू आ गए.










