तमिलनाडु में चल रहे इस मतदान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें रजनीकांत, शिवकार्तिकेयन और अजित कुमार वोट डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। अजित कुमार इस इलेक्शन में साउथ सेलेब्स में से सुबह सबसे पहले वोट डालते हुए नज़र आए। वायरल वीडियो में अजित कुमार सुबह 6:45 पर मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डालने वाले पहले मतदाता बने हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ कुछ देर बाद रजनीकांत और शिवकार्तिकेयन भी वोट डालने के लिए आते हुए वीडियो में दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें :- Jennifer Mistry पर टूटा दुखों का पहाड़ भाई के बाद अब छोटी बहन ने दुनिया को कहा अलविदा
इसी के साथ साउथ फिल्मों के एक और बड़े सुपरस्टार थलापति विजय के भी वोट डालने की ख़बरें हैं। विजय फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी इंटरेस्ट रखने के लिए जाने जाते हैं। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर ख़बर है कि थलापति विजय रूस में चल रही अपनी अपकमिंग फिल्म गोट- ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल द टाइम की शूटिंग को रोककर भारत वोट डालने के लिए लौटे हैं।