Lok Sabha Election : दिग्गजों ने बनाई अभिनेता से राजनैतिक पहचान, इनमें दो मुख्यमंत्री भी रहें…

Lok Sabha Election: Veterans made political identity with actors, two Chief Ministers were also among them...

नई दिल्ली। भारत जल्द ही चुनावी रंग में रंगने वाला है, देखा जाए तों इसकी अधिकारीक शुरूआत 20 मार्च को पहले चरण की अधिसूचना के साथ हो गई थी, लेकिन मतदान की शुरूआत होगी 19 अप्रैल से। जिसके बाद 1 जून तक देश भर में कुल 7 चरणों में मतदान होंगे और फिर 4 जून को Election नतीजों के साथ देश में एक बार फिर से नई सरकार का गठन किया जाएगा।

राजनीति और फिल्मों का काफी रिश्ता 

चुनाव में अपना पलड़ा भारी करने और जनता को लुभाने के लिए राजनैतिक पार्टी अपने प्रयास करती हैं। इन्हीं प्रयासों में से एक है अभिनेताओं को राजनेता बनाना। वैसे भी देश की राजनीति और फिल्मों का काफी पुराना एक महत्वाकांक्षी रिश्ता रहा है। राजनीतिक पार्टीयों को जनता को आकर्षित करने के लिए एक जाना-पहचाना चेहरा मिल जाता है तो बदले में फिल्मी परदे पर अभिनय करने करने वालों के लिए एक राजनीति में किस्मत आजमाने का फायदेमंद मंच। जहां चित्त और पट्ट दोनों अभिनेताओं और राजनेताओं के हितों का खूब ध्यान रखता हैं।

इन अभिनेताओं ने बनाई अपनी राजनैतिक पहचान 

लंबी फिल्मी के साथ साथ राजनीति के मैदान में भी अपना दमखम दिखा चुके अभिनेता से राजनेता बने फिल्मी सितारों की एक लंबी लिस्ट हैं। जिसमें राजेश खन्ना,धर्मेन्द्र, विनोद खन्ना,जया प्रदा, शत्रुघ्न सिन्हा और दक्षिण भारत में एमजी रामचंद्रन,जयललिता,एनटी रामाराव, चिरंजीवी और पवन कल्याण समेत कई उदाहरण हैं। एमजी रामचंद्रन, जयललिता तमिलनाडु की तो एनटी रामाराव लंबे समय तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। ऐसा ही कुछ सिलसिला 2024 में होने वाले आम चुनाव में भी देखने को मिल रहा हैं। जहां बीजेपी समेत कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, समेत अन्य सभी पार्टीयां अपनी किस्मत इन अभिनेताओं के जरिए आजमा रही हैं। टिकट के इस लिस्ट में कुछ क्रिकेटर और अन्य खेलों से रिश्ता रखने वाले लोगों का नाम भी शामिल हैं।

इस Election में  इन्हें मिला मौका

वहीं अगर बात इस Election  की करें तो हेमा मालिनी, रविकिशन, मनोज तिवारी, निरहुआ, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे पुराने राजनेताओं समेत कई नए चेहरों को भी टिकट मिला हैं। बीजेपी ने कंगना रनोट और रामायण के राम अरुण गोविल को टिकट दिया है तो वहीं TMC ने सयानी घोष, जून मालिया, दीपक अधिकारी, शताब्दी राय, रचना बनर्जी जैसे दिग्गज फिल्मी सितारों पर दांव लगाया हैं। हालांकि इस चुनाव में पार्टीयों ने फिल्मी हस्तियों के टिकट भी खूब काटें हैं TMC ने मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां जैसे दिग्गजों का टिकट काट दिया तो बीजेपी ने गुरुदासपुर (पंजाब) के सांसद सनी देओल का टिकट काट दिया।

Exit mobile version