Lok Sabha Elections 2024: ‘ये मोदी है मुकाबला नहीं कर पाओगे’, CAA, Article 370 को लेकर Congress के खिलाफ PM Modi की दहाड़…

lok-sabha-elections-2024-this-is-modi-you-will-not-be-able-to-compete-pm-modi-against-congress-regarding-caa-article-370

PM Modi on Congress : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं, धुंआंधार रैलियां हो रही हैं। दो चरणों का मतदान पूरा होने के बाद अब तीसरे चरण (Lok Sabha Elections 2024 Third Phase) को लेकर सभी ने कमर कस ली है। 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग होगी। सभी दल अपने अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने में जुटे हुए हैं। साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। वहीं आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Speech) ने गुजरात के जूनागढ़ (Junagadh, Gujrat) से कांग्रेस के खिलाफ हुंकार भरी।

PM Modi ने कांग्रेस को दी चुनौती (PM Modi on Congress)

जूनागढ़ में हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी ने CAA के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस का दूसरा एजेंडा सीएए है। जो लोग हमारे पड़ोसी देशों में रहते हैं, जिनका बस एक ही दोष है कि वे हिंदू धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म, ईसाई धर्म, पारसी धर्म को मानते हैं तो वहां उन पर जुल्म ढाए जाते हैं। उन्हें वहां से धकेल दिया जाता है। उनका एक ही आसरा है- मां भारती की गोद… वे कहां जाएंगे? मैंने उनके लिए नागरिकता कानून बनाया, लेकिन वे (कांग्रेस) कहते हैं कि वे इसे भी खत्म कर देंगे। मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं- आप न तो धारा 370 (Article 370) को बहाल कर पाएंगे और न ही CAA को खत्म कर पाएंगे।”

चुनाव में जीत से ज्यादा श्रीराम को हराना कांग्रेस का मकसद

वहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि “कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा है कि उनका मकसद भगवान राम को हराना है और शिव राम को हराएंगे ऐसी बात करते हैं। कांग्रेस के लिए ये चुनाव भगवान श्रीराम के खिलाफ लड़ाई का चुनाव है। भगवान श्रीराम को हराकर कौन जीतेगा? इसी सोच के साथ मुगलों ने हमारे राम मंदिर को गिराया था। इसी सोच के साथ सोमनाथ के मंदिर को गिराया था। कांग्रेस के लिए ये चुनाव अपना अस्तित्व बचाने का चुनाव है।”

धारा 370 को लेकर कांग्रेस को घेरा (PM Modi on Congress)

धारा 370 को लेकर (PM Modi on Article 370) पीएम मोदी ने कहा कि “अगर सरदार पटेल न होते तो उन्हें गुजरात की चिंता न होती और आज मेरा जूनागढ़़ भी पाकिस्तान में चला गया होता। यह चुनाव मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एंबिशन के लिए नहीं है। ये चुनाव मोदी के मिशन के लिए है, मेरा मिशन है… देश के उज्ज्वल भविष्य का… मेरा मिशन है देश को आगे ले जाने का… लेकिन कांग्रेस का एजेंडा क्या है?

कांग्रेस कह रही है कि वो कश्मीर में जो मैंने आर्टिकल 370 खत्म कर दिया वे कहते हैं हम फिर से लागू करेंगे। पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक जिसकी सरकार थी लेकिन वे देश के संविधान को पूरे देश में लागू नहीं कर सके। भारत में एक संविधान चलता था लेकिन जम्मू कश्मीर में अलग संविधान चलता था। अगर सरदार पटेल होते तो भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर में शान से लागू होता।”

‘ये मोदी है मुकाबला नहीं कर पाओगे’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “ये मोदी है जिसने इसे खत्म कर दिया। मैंने आर्टिकल 370 को जमीन में गाड़ दिया। आप देश में न फिर से 370 ला पाओगे न सीएए ला पाओगे। मैंने तीन तलाक को खत्म कर दिया। कोई सिरफिरा तीन बार तलाक बोलकर एक बेटी की जिंदगी बर्बाद कर देता था, उनके परिवार पर क्या बीतती होगी? शहजादे में हिम्मत है तो खुलकर कहें कि हम फिर से तीन तलाक लागू कर देंगे। ये मोदी है मुकाबला नहीं कर पाओगे।”

‘मोहब्बत की दुकान में फर्जी काम’

प्रधानमंत्री ने कहा कि “कांग्रेस ने सत्ता के लिए देश का विभाजन स्वीकार कर लिया। कांग्रेस ने कच्चातीवू द्वीप पड़ोसी को दे दिया, जाओ मौज करो… कांग्रेस जब तक सत्ता में रही देश की सुरक्षा को दांव पर लगाती रही। अगर इनकी चलती तो ये हिमालय का भी सौदा कर लेते। मेरे नेताओं के चेहरे के पीछे एआई के जरिए ऐसी आवाज में ऐसी बात कहते हैं जो हम नहीं सोच सकते। दुकान मोहब्बत की खोलते हैं और फर्जी काम करते हैं… कांग्रेस का घोषणापत्र भी मुस्लिम लीग की भाषा में लिखा गया है। कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी समाज का आरक्षण मुस्लिम समाज को दे दिया।”

‘देश के लिए कांग्रेस खतरनाक’

पीएम मोदी ने कहा कि “गुजरात के तटीय क्षेत्र में कई ऐसे द्वीप हैं, जहां कोई नहीं रहता। कांग्रेस ऐसे द्वीपों का भी सौदा कर सकती है। कांग्रेस की चलती तो हिमालय की बर्फीली चोटियों का भी सौदा कर सकती थी, क्योंकि वहां कोई रहता नहीं है। गुजरात को लेकर कांग्रेस के दिल में जो खीझ और नफरत है, कांग्रेस अगर सत्ता में आई, तो ये देश के लिए, गुजरात के लिए खतरनाक हालात पैदा कर सकते हैं। ये तो कह देंगे कि कच्छ की क्या जरूरत है, वहां तो कोई रहता नहीं है, दे दो… ये उसका भी सौदा कर देंगे… उनको कोई परवाह ही नहीं है।”

Exit mobile version